Maha Kumbh में वायरल हुईं इंफ्लूएंसर Harsha Richhariya जल्द करने वाली हैं शादी? महाकुंभ से लौटेंगी वापस

Maha Kumbh: महाकुंभ में सबसे 'सुंदर साध्वी' के नाम से वायरल हुईं इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया के माता-पिता ने उनकी शादी के बारे में कहा. इस बीच उन्होंने महाकुंभ से वापस लौटने की बात कही है.
maha_kumbh_harsha

महाकुंभ से वापस लौटेंगी हर्षा

Maha Kumbh: प्रयगाराज में शुरू हुए महाकुंभ को अभी सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं. महाकुंभ मेले की शुरुआत होते ही सबसे ‘सुंदर साध्वी’ के नाम से वायरल हुईं सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया वापस जाने वाली हैं. वह एक महीने तक कुंभ में रहने वाली थीं. हर्षा के वायरल होते ही उनके माता-पिता द्वारा जल्द ही उनकी शादी होने का बयान सामने आया. इसके बाद अब हर्षा ने खुद महाकुंभ से वापस जाने की बात कही है.

हर्षा रिछारिया की शादी

हर्षा रिछारिया के साध्वी होने पर जमकर सवाल उठे. इसे लेकर उनके माता-पिता दिनेश रिछारिया और किरण रिछारिया से भी सवाल किए गए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उनके माता-पिता ने बताया कि बचपन से ही हर्षा की पूजा-पाठ और अध्यात्म में रुचि थी. उन्होंने गुरु दीक्षा ली है. वह साध्वी नहीं हैं. जल्द ही उनकी शादी भी होने वाली है.

दो जगहों पर चल रही है बात

हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया ने बताया कि उन्होंने हर्षा की शादी के लिए दो लड़के देखे हैं. वह अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत गंभीर हैं. एक लड़का देहरादून का है और दूसरा नासिक में रहता है. एक-दो साल में हर्षा की शादी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में वायरल हुईं ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया का MP से है खास कनेक्शन, माता-पिता ने बताया कैसे अध्यात्म में बढ़ा रुझान

महाकुंभ से वापसी करेंगी हर्षा रिछारिया

हर्षा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मीडिया से बातचीत के दौरान वह महाकुंभ छोड़ने की बात कहते हुईं नजर आईं. उन्होंने कहा-‘अब मुझे डर लग रहा है. मुझ पर आरोप लग रहे हैं, जिनसे मैं त्रस्त हो गई हूं. अब मैं महाकुंभ मेला छोड़कर चली जाऊंगी. मैं पूरे महाकुंभ में रहने के लिए यहां आई थी. मैं सिर्फ स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की भक्त हूं और उनके विचारों से प्रभावित होकर यहां आई थी.’

ये भी पढ़ें- महाकुंभ से पहले 2014 में भी सुर्खियों में थी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया, पूर्व मंत्री से था कनेक्शन! पढ़ें पूरा Flashback

क्या है पूरा मामला?

भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया महाकुंभ 2025 में महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या के रूप में रथ पर नजर आईं. ऐसे में लोगों ने उन्हें साध्वी समझ लिया. जब साध्वी के रूप में हर्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनकी चर्चा शुरू हो गई. वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. ऐसे में उनके पुराने वीडियो और ‘साध्वी’ वाले लुक को लेकर लोग बात करने लगे. इस पर हर्षा ने साफ तौर पर कहा कि वह साध्वी नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ गुरु दीक्षा ली है.

ज़रूर पढ़ें