महाकुंभ से पहले 2014 में भी सुर्खियों में थी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया, पूर्व मंत्री से था कनेक्शन! पढ़ें पूरा Flashback

Maha Kumbh 2025: इंदौर में हुए केस के बाद हर्षा दिल्ली-उत्तराखंड पहुंची. कुछ दिनों पहले कैलाशा नंद गिरी महाराज और स्टीव जब्स की पत्नी के साथ कुंभ में हर्षा रिछारिया की तस्वीर वायरल हुई.
harsha_flashback

हर्षा रिछारिया का फ्लैशबैक

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के संगम में महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) शुरू होते ही हर ओर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया छा गईं. हर किसी की जुबान पर सबसे खूबसूरत ‘साध्वी’ हर्षा का नाम छा गया, लेकिन इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया पहले भी सुर्खियों में छा चुकी हैं. साल 2014 में एमपी के पूर्व मंत्री के भतीजे के खिलाफ उन्होंने जहरखुरानी का केस दर्ज कराया था.

पूर्व मंत्री से था कनेक्शन!

मामला साल 2014 का है. मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया अपने पिता दिनेश के साथ 4 नवंबर को अयोध्या नगर पहुंची थीं. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश के तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भतीजे शिवम शर्मा के खिलाफ जहरखुरानी का केस दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि सौरभ ने जूस में जहर मिलाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की.

शादी का किया था वादा

सौरभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए हर्षा ने कहा था कि शिवम ने शादी करने का वादा किया था. फिर वह अपने वादे से मुकर गया. इसके अलावा शिवम ने उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की. भोपाल में इस केस के बाद हर्षा इंदौर शिफ्ट हो गईं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में वायरल हुईं ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया का MP से है खास कनेक्शन, माता-पिता ने बताया कैसे अध्यात्म में बढ़ा रुझान

इंदौर शिफ्ट हुई हर्षा

भोपाल में हुए इस केस के बाद हर्षा इंदौर शिफ्ट हो गईं. यहां एक प्राइवेट इंवेट कंपनी में एंकरिंग और शो होस्टिंग करने लगी. इसके फिर बाद सोशल मीडिया पर रील भी बनाने लगी. उनके साथ इंदौर में भी एक छेड़छानी का केस हुआ था. रात में कुछ युवकों ने हर्षा के साथ अभद्रता की थी. मामला हाईप्रोफाइल उस समय हुआ जब कुछ राजनेताओं ने हर्षा के मामले में पुलिस थाने में फोन कर केस दर्ज करने की पैरवी की थी.

इंदौर से दिल्ली पहुंची हर्षा

इंदौर में हुए केस के बाद हर्षा दिल्ली-उत्तराखंड पहुंचीं. कुछ दिनों पहले कैलाशा नंद गिरी महाराज और स्टीव जॉब्स की पत्नी के साथ कुंभ में हर्षा रिछारिया की तस्वीर वायरल हुई. यहीं से हर्षा की कहानी शुरू गई. पहले तो वह उत्तराखंड की निवासी बताई गईं. फिर हर्षा का कनेक्शन भोपाल से निकलता है. हर्षा भोपाल के 80 फीट इलाके में अशोक गार्डन में रहती थीं. फिर बाद में उनके पिता ने अयोध्या नगर में वृंदावन नगर में मकान बना लिया. साल 2014 में हर्षा ने पुलिस को बताया था कि उनके पिता ड्राइवर हैं और मां सिलाई का काम करती हैं.

ज़रूर पढ़ें