महाकुंभ में वायरल हुईं ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया का MP से है खास कनेक्शन, माता-पिता ने बताया कैसे अध्यात्म में बढ़ा रुझान
Maha Kumbh 2025: तीर्थराज नगरी प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) का आज चौथा दिन है. महाकुंभ में वायरल हुईं खूबसूरत ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया के बर्थ प्लेस को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है. उनके पिता दिनेश रिछारिया और माता किरण रिछारिया भोपाल में ही रहते हैं. हर्षा भी भोपाल में ही पली-बढ़ी हैं. हर्षा के माता-पिता ने Vistaar न्यूज से एक्सक्लूजीव बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उनका रुझान अध्यात्म की ओर बढ़ा.
बचपन से थी पूजा-पाठ में रुचि
हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया ने विस्तार न्यूज के संवाददाता विवेक पांडे से खास बातचीत की. इस दौरान दिनेश रिछारिया ने बताया कि हर्षा का जन्म भोपाल में हुआ है. उन्होने यहीं से BBA तक की पढ़ाई की है. वह इवेंट होस्ट करती हैं इसलिए ऋषिकेश में रह रही हैं. वह दिल्ली और देहरादून में भी रह चुकी हैं. 10-11 साल की उम्र यानी बचपन से ही हर्षा की पूजा-पाठ और अध्यात्म में रुचि थी.
साध्वी नहीं बनी, सिर्फ गुरु दीक्षा ली
भोपाल के वृंदावन नगर में हर्षा रिछारिया का घर है. विस्तार न्यूज से खास बातचीत के दौरान हर्षा की मां किरण रिछारिया ने बताया कि वह साध्वी नहीं बनी हैं. वह अपना गृहस्थ जीवन जी रही हैं. उन्होंने सिर्फ गुरु दीक्षा ली है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया साध्वी या इंफ्लूएंसर? सच आया सामने