ओपी राजभर का ‘बस ड्रामा’, नहीं मिली सीट तो मंत्री जी ने दे दिया धरना!
योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर
OP Rajbhar Bus Protest: यह खबर पढ़ कर आपको हंसी भी आ सकती है, लेकिन योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने जो किया, वह राजनीति की दुनिया में एक नया और दिलचस्प मोड़ लेकर आया है. महाकुंभ में योगी सरकार के मंत्रियों के स्नान कार्यक्रम के बाद जब सभी मंत्रियों को वापस ले जाने के लिए बस आई, तो ओपी राजभर को यह एहसास हुआ कि वह उस बस में जगह पाने से महरूम रह गए. अब आप सोच सकते हैं कि ओपी राजभर जैसे नेता के लिए यह सहन करना कितना कठिन होगा. तो क्या किया मंत्री जी ने? बस के सामने ही धरना दे दिया!
राजभर को बस में नहीं मिली जगह
दरअसल, महाकुंभ स्न्नान के बाद जब ओपी राजभर ने देखा कि बस पूरी तरह से भरी हुई है और उसमें उनके लिए कोई जगह नहीं है, तो उन्होंने बिना देर किए बस को आगे बढ़ने से रोक दिया. वह सीधे बस के सामने खड़े हो गए और ऐलान किया कि जब तक दूसरी गाड़ी का इंतजाम नहीं होगा, तब तक वह इस बस को नहीं जाने देंगे. उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. राजभर साहब कह रहे थे, “गाड़ी का इंतजाम करो, वरना मैं यहीं खड़ा रहूंगा.”
“गाड़ी मंगवाइए गाड़ी”
ओपी राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग बिना किसी कारण के बस में बैठ गए थे, जो मंत्रियों के लिए निर्धारित थी. उन्होंने कहा, “यह बस केवल मंत्रियों के लिए है, ना कि सबके लिए!” उन्होंने यह तक कह दिया कि ऐसे लोग फालतू में बस में बैठ गए हैं. इसके बाद वह अपने अंदाज में लगातार यह बयान देते रहे, “गाड़ी मंगवाइए, अब गाड़ी नहीं आई तो किसी को नहीं जाने देंगे.”
पुलिस अधिकारियों ने की राजभर को मनाने की कोशिश
इस बीच पुलिस अधिकारियों ने ओपी राजभर को मनाने की कोशिश की, लेकिन मंत्री जी का हौसला देखकर उन्हें भी समझ में आ गया कि यह कोई सामान्य मुद्दा नहीं है! पुलिस और मंत्रियों की तमाम कोशिशों के बावजूद, ओपी राजभर अपनी बात पर अडिग रहे. उनकी पूरी बातचीत में यह साफ था कि वह मजाक नहीं कर रहे थे, बल्कि वह अपनी मांग को लेकर गंभीर थे.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कुंभ में पानी संग खेलते नजर आए सीएम योगी और उनके मंत्री, सोशल मीडिया पर Video Viral
ओपी राजभर ने अखिलेश पर कसा तंज
इतना ही नहीं, ओपी राजभर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अखिलेश यादव और उनके दल पर भी तंज कसना शुरू कर दिया. राजभर ने कहा, “अखिलेश यादव ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है, इसलिए अब वह उल्टा-सीधा बोल रहे हैं.”
एक बार फिर से ओपी राजभर के बयान और उनके गुस्से ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. इस घटना के बाद लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या राजनीति में इतने छोटे-छोटे मुद्दे भी इतने बड़े रूप ले सकते हैं. वास्तव में ओपी राजभर का यह ‘बस ड्रामा’ एक कड़ी चेतावनी है कि वह किसी भी स्थिति में अपनी मांगों के लिए समझौता नहीं करेंगे. ओपी राजभर ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह अपनी शैली में अलग ही हैं.