महाकुंभ वाली ‘मोनालिसा’ के ‘अवतार’ में नजर आईं क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी, सोशल मीडिया पर मचा तहलका!
सागरिका घाटगे और मोनालिसा
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में इस समय लाखों लोग गंगा में स्नान करने आ रहे हैं और हर दिन कुछ न कुछ दिलचस्प घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में महाकुंभ में एक महिला का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. महिला का नाम है मोनालिसा. अब मोनालिसा के लुक में एक क्रिकेटर की पत्नी नजर आई हैं. दरअसल,भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे का चेहरा इस गेटअप में बिल्कुल मोनालिसा जैसा लग रहा है.
नई फिल्म ‘ललाट’ के लिए चर्चा में हैं सागरिका
सागरिका इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘ललाट’ के लिए चर्चा में हैं, और इस फिल्म का एक लुक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म में सागरिका ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया है, जिसमें वो बिल्कुल मोनालिसा जैसी लग रही है. सोशल मीडिया पर जब लोग यह तस्वीर देखने लगे, तो कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गई.
सागरिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जब हम अपनी नई फिल्म ‘ललाट’ का लुक शेयर कर रहे थे, तो मुझे घबराहट और खुशी दोनों हो रही थी. यह सफर आसान नहीं था, खासकर जब मैं कुछ समय तक एक्टिंग से दूर रही. लेकिन इस फिल्म का किरदार मुझे बहुत पसंद आया, और मुझे इसने फिर से सिनेमा की दुनिया में खींच लिया.”
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में रामायण पर ‘महाभारत’ से किसे फायदा और किसे नुकसान? समझिए BJP-AAP के इस ‘धर्मयुद्ध’ के सियासी मायने
काफी समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं सागरिका
सागरिका की वापसी के बाद उनके फैंस ने इस नए लुक को काफी सराहा. खास बात यह है कि सागरिका काफी समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं, और उनका यह लुक देखकर लगता है कि वह अपने पुराने अंदाज में वापस आ चुकी हैं. सागरिका ने आगे कहा कि यह फिल्म उनके लिए एक चुनौती थी, लेकिन यह उन्हें फिर से उस काम में लौटने का मौका दे रही है जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करती हैं.
सोशल मीडिया पर सागरिका का यह लुक इतना वायरल हुआ कि अब हर कोई उनके अभिनय को लेकर उम्मीदें लगाए बैठा है. क्या सागरिका अपनी फिल्म से सबका दिल जीत पाएंगी? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उनका यह नया लुक वायरल हो चुका है और चर्चा का विषय बन गया है.