Champions Trophy 2025: शिखर धवन बने चैंपियंस ट्रॉफी के इवेंट एंबेसडर, बोले- यह सम्मान की बात

शिखर धवन के साथ पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के टिम साउथी को भी इवेंट एंबेसडर बनाया गया है.
Shikhar Dhawan

शिखर धवन

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने में एक हफ्ते से कम समय बचा हुआ है. इस बार पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. भारतीय टीम अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले आईसीसी ने इवेंट एंबेसडर के नामों के ऐलान किया है.

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन को इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इवेंट एंबेसडर बनाया गया है. शिखर धवन के साथ पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के टिम साउथी को भी इवेंट एंबेसडर बनाया गया है.

धवन बोले सम्मान की बात

चैंपियंस ट्रॉफी के इवेंट एंबेसडर बनाए जाने पर शिखर धवन ने कहा कि ये उनके लिए बड़े सम्मान की बात है. एक इवेंट एंबेसडर के रूप में टूर्नामेंट का आनंद लेना मजेदार होगा. चैंपियंस ट्रॉपी से मेरी कई खास यादें जुड़ी हैं. धवन इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी हैं.

धवन ने साल 2013 और 2017 में दो बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. उन्होंने खेले 10 मैंचों में 77 के एवरेज से 701 एक रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. 2013 और 2017 दोनों बार धवन ने गोल्डन बैट का अवार्ड भी जीता.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका संग खाया जहर, गर्लफ्रेंड की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल

20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई

ज़रूर पढ़ें