Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी या निकलेगा कोई और रास्ता? ICC की मीटिंग में होगा फैसला

ICC मीटिंग में यह तय किया जाएगा कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा या नहीं. यदि पाकिस्तान अपने रुख पर कायम रहता है, तो ICC के पास टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में शिफ्ट करने का ऑप्शन होगा. 
ICC

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पास चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी है, लेकिन इसके आयोजन पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. BCCI ने भारतीय टीम के पाकिस्तान में खेलने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को अब तक तय नहीं किया गया है. BCCI ने ICC को यह प्रस्ताव दिया था कि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच पाकिस्तान के बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी.

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मॉडल को सिरे से खारिज कर दिया है. PCB का कहना है कि हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करना भारत को प्राथमिकता देने जैसा होगा, जो बोर्ड मान्य नहीं है. पीसीबी ने ICC को साफ शब्दों में कहा है कि बोर्ड मीटिंग में इस मॉडल पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए.

ICC की अहम बैठक

आज 29 नवंबर को ICC की एक बड़ी मीटिंग हो रही है, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है. ये मीटिंग भारतीय समय अनुसार शाम 4 बजे शुरु होगी. इस मीटिंग में यह तय किया जाएगा कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा या नहीं. यदि पाकिस्तान अपने रुख पर कायम रहता है, तो ICC के पास टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में शिफ्ट करने का ऑप्शन होगा.

क्या होगा समाधान?

ICC के सामने अब दो ही ऑप्शन हैं—या तो हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित किया जाए, या फिर इसे किसी और देश में शिफ्ट कर दिया जाए. हालांकि, PCB की ओर से स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि वह हाइब्रिड मॉडल को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा. ICC के पास एक तीसरा ऑप्शन भी है, जो की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को पोस्टपोन करना या इसका आयोजन ना कराना. ये होने की संभावना काफी कम है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, लारा को छोड़ देंगे पीछे

2031 वनडे वर्ल्ड कप पर भी मंडराया खतरा

अगर ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं होता है, तो इसका असर आने वाले टूर्नामेंट्स पर भी पड़ सकता है. इस साइकल में 5 टूर्नामेंट्स भारत में होने हैं. अगर यह मुद्दा सुलझता नहीं है, तो आने वाले टूर्नामेंट्स की मेजबानी पर भी खतरा मंडरा सकता है. पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी ना होने पर वो भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स का बहिष्कार कर सकता है.

2025: वुमन्स वनडे विश्व कप
2025: मेन्स एशिया कप
2026: मेन्स टी20 विश्व कप (श्रीलंका के साथ)
2029: मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी
2031: वनडे वर्ल्ड कप (बांग्लादेश के साथ)

ज़रूर पढ़ें