ICC ने किया ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का ऐलान, शुभमन गिल को तीसरी बार मिला अवार्ड

आईसीसी ने फरवरी 2025 के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड का ऐलान कर दिया है. भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल को तीसरी बार ये अवार्ड मिला है.
Shubman Gill

शुभमन गिल

Shubman Gill: आईसीसी ने फरवरी 2025 के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड का ऐलान कर दिया है. भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल को तीसरी बार ये अवार्ड मिला है. गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को भी नोमिनेट किया गया था. लेकिन गिल ने इस बार बाजी मारी.

शानदार किया प्रदर्शन

शुभमन गिल ने फरवरी में खेले 5 वनडे मैचों में 101 एवरेज और 94 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए. जिसमें 4 फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के हर मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर किया जिसमें एक शतक भी शामिल था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में चेज सकते हुए शतक और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. शुभमन गिल को 2023 में जनवरी और सितंबर में भी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से चुना गया था.

यह भी पढें: “बुमराह का करियर खत्म हो जाएगा”, न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर क्यों कहा ऐसा?

साल की शानदार शुरुआत

प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने के बाद एक मीडिया रिलीज में गिल ने कहा, “मैं फरवरी के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतकर बहुत खुश हूँ. बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने और अपने देश के लिए मैच जीतने से ज़्यादा मुझे कोई प्रेरणा नहीं देता. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी बहुत महत्वपूर्ण थी और मुझे खुशी है कि मैं इसका पूरा फ़ायदा उठा पाया. व्यक्तिगत रूप से और एक इकाई के रूप में हमारे लिए यह साल की शानदार शुरुआत रही है.”

ज़रूर पढ़ें