IND vs ENG: आखिरी टी20 में भारतीय टीम आजमा सकती है बेंच स्ट्रेंथ, शमी-रमनदीप की हो सकती है एंट्री
रमनदीप सिंह और मोहम्मद शमी
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड सीरीज का 5वां और आखिरी मैच आज मुंबई में खेला जाएगा. पुणे टी20 के जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. अब तक खेल चार मैचों में 3-1 से भारत ने सीरीज जीत ली है. ये भारत की लगातार 15वीं सीरीज जीत है. 5वां टी20 टीम इंडिया के लिए सिर्फ औपचारिकता होगा. हालांकि, इस मैच में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है.
रमनदीप की हो सकती है वापसी
पिछले टी20 मैच में शिवम दुबे को 141.5 किमी प्रति घंटे की तेज गेंद पर चोट लगी थी, हालांकि उन्होंने शानदार 53 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्हें राहत देने के लिए बाहर बैठाया जा सकता है और उनकी जगह रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
मोहम्मद शमी की वापसी संभव
वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत अर्शदीप सिंह को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी संभव है. शमी ने राजकोट टी20 में 3 ओवर में 25 रन दिए थे, जो टी20 के लिहाज से ठीकठाक गेंदबाजी मानी जाती है. भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी पुणे टी20 के बाद शमी की मुंबई टी20 में वापसी के संकेत दिए थे.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदूप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: U19 T20 World Cup: टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 9 विकेट से रौंदा
भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज
पहला टी20: 7 विकेट से भारत की जीत (कोलकाता)
दूसरा टी20: 2 विकेट से भारत की जीत (चेन्नई)
तीसरा टी20: 26 रन से इंग्लैंड की जीत (राजकोट)
चौथा टी20: 15 रन से भारत की जीत (पुणे)
पांतवे टी20: आज (मुंबई)