IND vs ENG: नागपुर वनडे में रोहित-विराट करेंगे मैदान पर वापसी, ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली और रोहित शर्मा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज शुरु होने जा रही है. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 4-1 से जीत ली. अब भारत की नजरें वनडे सीरीज जीतने पर होगी. पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा. इंग्लैंड ने पहली ही टीम का ऐलान कर दिया है, अब देखना होगा की भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर पर नजर डालें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय नजर आ रहा है. वहीं ये देखना दिलच्सप होगा की केएल राहुल और ऋषभ पंत में से विकेटकीपर के रूप में किसे मोका दिया जाएगा.
ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का खेलाना तय नजर आ रहा है. वहीं अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को खेलने का मौका दिया जा सकता है. गेंदवाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक टीम में शामिल किया जा सकता है. वरुण के टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, हाल ही में टीम में शामिल किया गया था. तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के हाथों में हो सकती है.
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्र्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस के साथ ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्कवाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद