Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्र्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस के साथ ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर
पैट कमिंस और जोश हेदलवुड
Champions Trophy 2025: साल 2025 के पहले आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्र्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. टूर्नानेंट शुरु होने में अभी लगभग दो हफ्ते का समय बचा है. इसी बीच ऑस्ट्रलिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आ रही हैं. हाल ही में अनुभवी ऑलराउंडर मिच मार्श भी बाहर हो गए थे. ऐसे में तीन सीनियर खिलाड़ियों का एक साथ बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.
कोच ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मीडिया से बात करते हुए टीम पर आए चोटों के बादलों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नया कप्तान ढूंढना होगा. उन्होंने कहा, “पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनका खेलना लगभग असंभव है, इसका मतलब यह होगा कि हमें एक कप्तान की जरूरत है.” पैट कमिंस के बाहर होने के बाद अब बड़ा सवाल यह उठता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कमान कौन संभालेगा? इस रेस में माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड आगे चल रहे हैं.
रिकी पॉइंटिंग ने बताए रिप्लेसमेंट
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉइंटिंग ने चोटिल खिलाड़ियों के बदले नए खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं. आईसीसी रिव्यू शो के दौरान पॉइंटिंग ने कहा कि मिच मार्श की जगह मिच ओवन को टीम में शामिल किया जा सकता है. पेस ऑप्शन तो देखते हैं तो सीन एबॉट ओर स्पेनसर जॉनशन को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Rahul Dravid की कार को लोडिंग ऑटो ने मारी टक्कर, ड्राइवर से हुई बहस, Video Viral
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा