IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने जड़ा 108 मीटर का गगनचुंबी छक्का, छत से टकराई गेंद, Video

IPL 2024: पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को दिनेश कार्तिक ने मिड विकेट की ओर हवा में मारा. बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टेडियम की छत से टकराकर नीचे गिर गई. ये 108 मीटर लंबा छक्का था.
IPL 2024

दिनेश कार्तिक (फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला सोमवार को पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स टूटते दिखे. जहां हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बना डाला. वहीं, दूसरी तरफ बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया.

दिनेश कार्तिक ने खेली धमाकेदार पारी

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रिकॉर्ड 287 रन बनाए. 288 रनों का पीछे करने उतरीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 262 रन ही बना सकी. हालांकि टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों में 62 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने 20 गेंद में 42 रन बनाकर आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई थी.

नटराजन को 108 मीटर लंबा छक्का

दिनेश कार्तिक ने 16वें ओवर में टी. नटराजन की गेंद पर सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा. दरअसल, पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को दिनेश कार्तिक ने मिड विकेट की ओर हवा में मारा. बीच बल्ले से लगकर गेंद सीधा स्टेडियम की छत से टकराकर नीचे गिर गई और सीजन का सबसे छक्का बन गई. बता दें कि ये छक्का 108 मीटर लंबा था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया, जानें वजह

ऐसी थी RCB-SRH प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर,वैशाख विजय कुमार, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, यश दयाल. इम्पैक्ट प्लेयर- अनुज रावत.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन. इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे

ज़रूर पढ़ें