IPL 2025: इंदौर के इस क्रिकेटर को मिली RCB की कमान, 8 साल की उम्र में जॉइन किया था क्रिकेट क्लब, विराट कोहली ने दी बधाई

IPL 2025: रजत ने 30 अक्टूबर 2015 को 2015-16 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास में कदम रखा. उन्होंने 8 जनवरी 2018 को जोनल T-20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया
IPL 2025: Indore cricketer Rajat Patidar becomes the captain of RCB

IPL 2025: इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार RCB के कप्तान बने

IPL 2025: रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने गुरुवार को अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. अब टीम की कमान इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार संभालेंगे. ये इंदौर के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का पल है. पाटीदार RCB की कप्तानी करने वाले चौथे भारतीय और ओवलऑल 8वें खिलाड़ी होंगे. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई भी दी है.

रजत पाटीदार का जन्म इंदौर में हुआ

क्रिकेटर रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को इंदौर में हुआ. पूरा नाम रजत मनोहर पाटीदार लिखते हैं. पिता मनोहर पाटीदार बिजनेसमैन हैं. उन्होंने अपनी स्कूल एजुकेशन न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल से पूरी की. आगे की पढ़ाई देवास के गुरु वशिष्ठ कॉलेज से की. रजत के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 8 साल की उम्र में क्रिकेट क्लब ज्वॉइन कर लिया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलर के तौर पर शुरू की थी. अंडर-15 के लिए मैच खेला था. उन्हें इंदौर में स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: शिखर धवन बने चैंपियंस ट्रॉफी के इवेंट एंबेसडर, बोले- यह सम्मान की बात

रणजी, दलीप ट्रॉफी में दिखाया जौहर

रजत ने 30 अक्टूबर 2015 को 2015-16 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास में कदम रखा. उन्होंने 8 जनवरी 2018 को जोनल T-20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना T-20 डेब्यू किया. 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए आठ मैचों में 713 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. अगस्त 2019 में उन्होंने दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू के लिए खेला.

2021 में IPL में किया था डेब्यू

साल 2021 में रजत पाटीदार ने IPL में डेब्यू किया था. अब तक IPL में उन्होंने 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं. उनसे पहले RCB की कप्तानी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसी ने की.

इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर

साल 2023 में रजत को पहला मौका वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मिला. वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 बॉल्स में 22 रन बनाए. साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शामिल रहे.

ज़रूर पढ़ें