IPL 2025: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देंगे आईपीएल को तरजीह, मार्श-स्टार्क से लेकर कमिंस तक फिट, खेल सकते हैं पूरा सीजन
मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस
IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श को आईपीएल 2025 में खेलने की मंजूरी मिल गई है. हालांकि, वह LSG के लिए केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. मार्श पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल सके थे, लेकिन अब उन्हें IPL में भाग लेने की अनुमति मिल गई है.
मार्श को IPL 2024 की नीलामी में 3.3 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था. वह 18 मार्च को टीम से जुड़ेंगे और अपने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे, जो LSG के मुख्य कोच हैं. मार्श टॉप ऑर्डर में एक प्रभावशाली बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. इससे पहले, उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था.
ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी भी IPL में खेलेंगे
मिचेल मार्श के अलावा उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी आईपीएल 2025 में खेलेंगे. ये तीनों भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे थे. पैट कमिंस टखने की चोट से उबर चुके हैं और टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे. मिचेल स्टार्क टखने की समस्या के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL खेलने को तैयार हैं. जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 12.3 करोड़ रुपये में बिके थे.
IPL को प्राथमिकता देंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
इस बार लगभग सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL को प्राथमिकता देंगे और अपने घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. मैथ्यू वेड ने पिछले साल गुजरात टाइटंस के शुरुआती मैच छोड़कर शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेला था, लेकिन इस साल ट्रैविस हेड (SRH), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC) और स्पेंसर जॉनसन (KKR) IPL में ही खेलेंगे. इसी तरह, ज़ेवियर बार्टलेट, जोश इंग्लिस और आरोन हार्डी भी पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे और अपने घरेलू राज्यों के लिए शेफील्ड शील्ड नहीं खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: जल्द ही BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान होगा, कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को हो सकता है नुकसान