Kuldeep Yadav ने इंस्टाग्राम से हटाईं मंगेतर Vanshika के साथ तस्वीरें, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

कुलदीप यादव ने मंगेतर के साथ की तस्वीरों को डिलीट किया
Kuldeep Yadav-Vanshika: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 जून को लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की. इस निजी समारोह में उनके करीबी दोस्त, परिवार और कुछ क्रिकेटर, जैसे रिंकू सिंह, शामिल हुए थे. सगाई के बाद कुलदीप ने अपनी मंगेतर वंशिका के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. इन तस्वीरों में कुलदीप यादव ब्लैक सूट में काफी डैशिंग नजर आ रहे थे तो उनकी मंगेतर वाइट गाउन पहनी हुई थीं.
तस्वीरें हटाने का फैसला
अब कुलदीप यादव ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम से हटा दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. फैंस और यूजर्स ने इस कदम पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने X पर पोस्ट किया- ‘Kuldeep Yadav uploaded this on Insta and deleted it ,’ जिसके बाद लोग इस बात पर अटकलें लगाने लगे कि कुलदीप ने ऐसा क्यों किया. हालांकि, इस कदम के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
Kuldeep Yadav uploaded this on Insta and deleted it 😭 pic.twitter.com/QMSdjvDUL3
— Aaraynsh (@aaraynsh) June 16, 2025
कुलदीप का इंग्लैंड दौरा
सगाई के बाद कुलदीप यादव इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं, जहां 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में कुलदीप का रोल अहम माना जा रहा है, खासकर तब जब अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उपलब्ध नहीं हैं. कुलदीप ने हाल ही में जडेजा से फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी रणनीति सीखने की बात कही थी. उनकी शादी नवंबर में इंग्लैंड दौरे के बाद होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: डिविलियर्स ने अब खोला राज! विराट कोहली से हो गई थी अनबन, इस बात को लेकर थे नाराज
वंशिका के बारे में
वंशिका उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में कार्यरत हैं. कुलदीप और वंशिका की दोस्ती बचपन से थी, जो समय के साथ प्यार में बदल गई. उनकी सगाई की खबर ने फैंस के बीच खासा उत्साह पैदा किया था, लेकिन तस्वीरें हटाए जाने के बाद लोग उनकी निजी जिंदगी को लेकर और उत्सुक हो गए हैं.