Sachin Tendulkar के नाम अब ये बड़ा अवॉर्ड, बुमराह और मंधाना बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

नमन अवार्ड्स समारोह में सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार योगदान के लिए स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया.
BCCI Naman Awards 2024

बीसीसीआई नमन अवार्ड्स 2024

BCCI Naman Awards 2024: मुंबई में आयोजित BCCI नमन अवॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को सम्मानित किया गया. इस समारोह में सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार योगदान के लिए स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया.

इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय क्रिकेट के कई सितारों को भी सम्मानित किया गया. जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया. वहीं, सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और आशा शोभना को बेस्ट वुमेंस डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना को बेस्ट बैटर और दीप्ति शर्मा को बेस्ट बॉलर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

क्रिकेट के भगवान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

BCCI के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त कर सचिन तेंदुलकर ने भावुकता के साथ अपने करियर के अनमोल पलों को साझा किया. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “अश्विन ने मुझे ‘मिस्टर तेंदुलकर’ कहकर संबोधित किया. शुक्रिया अश्विन, मुझे मेरी उम्र का एहसास दिलाने के लिए!”

सचिन ने याद किए अपने शुरुआती दिन

तेंदुलकर ने 1989 में भारतीय टीम के साथ अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि वह अक्सर टीम की बस पकड़ने के लिए लेट हो जाते थे. उस समय कपिल देव मज़ाक में उनसे पूछते थे, “क्या ये सही समय है, या फिर तुम लेट हो?” इस घटना के बाद से उन्होंने अपनी घड़ी हमेशा 7-8 मिनट आगे रखनी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli से मिलने पहुंचे एक साथ तीन फैन, मैदान में मची अफरा तफरी, Video Viral

अश्विन को मिला स्पेशल अवॉर्ड

भारतीय क्रिकेट में अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने वाले रविचंद्रन अश्विन को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा, “मेरा सपना सचिन तेंदुलकर के साथ बैठना और उनके साथ खेलना था, जो पूरा हो गया. मेरी उंगलियां अब नहीं फड़क रही हैं, लेकिन मैं अभी भी खेल को बहुत करीब से देख रहा हूं.”

बुमराह को मिला ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शानदार अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ से नवाजा गया. बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से 2024 में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

इनको भी मिले पुरस्कार

  • शशांक सिंह – बेस्ट व्हाइट बॉल ऑलराउंडर
  • तनुष कोटियान – बेस्ट रेड बॉल ऑलराउंडर

ज़रूर पढ़ें