IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में टूटेगा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, कोहली-रोहित और अश्विन के संन्यास के बाद पहली बार होगा ऐसा

सीरीज के पहले मैच में ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के संन्यास के बाद एक 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा.
Virat Kohli, Rohit Sharma and R Ashwin

विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन

IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी लीड्स पहुंच चुके हैं और इस हाई वोल्टेज सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. यह सीरीज भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत की तरह है. सीरीज के पहले मैच में ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के संन्यास के बाद एक 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा.

134 टेस्ट मैचों के बाद पहली बार होगा

बॉर्डर-गावस्कर टॉफी के दौरान आर अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. तीनों दिग्गजों के संन्यास के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट 14 साल बाद पहला मैच होगा, जिसमें तीनों में से कोई भी टीम का हिस्सा नहीं होगा. 2011 के बाद 2025 तक कुल 134 टेस्ट खेले गए, जिनमें विराट, अश्विन और रोहित में से कोई एक खिलाड़ी हमेशा टीम का हिस्सा रहे. लेकिन, अब यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हेड कोच Gautam Gambhir की इंग्लैंड में ‘अग्नि परीक्षा’, पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद वापसी पर होगी नजरें

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव

भारत और इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

ज़रूर पढ़ें