“RCB की लापरवाही से मची भगदड़, पुलिस जादूगर नहीं”, बेंगलुरु भगदड़ मामले पर ट्रिब्यूनल ने टीम को बताया जिम्मेदार

आरसीबी की विक्ट्री परेड में मची भगदड़
RCB: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एक दुखद हादसे को लेकर गठित ट्रिब्यूनल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जिम्मेदार ठहराया है. ट्रिब्यूनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा है कि भगदड़ के लिए RCB प्रबंधन की लापरवाही जिम्मेदार थी, और पुलिस को ‘जादूगर या भगवान’ नहीं माना जा सकता कि वह हर स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर ले.
यह घटना कुछ समय पहले बेंगलुरु में आरसीबी के पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद इवेंट के दौरान हुई थी, जहां भीड़ बढ़ने और सही इंतजाम न होने के कारण भगदड़ मच गई थी. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे.
ट्रिब्यूनल ने जांच में कही यह बात
ट्रिब्यूनल ने अपनी जांच में पाया कि RCB प्रबंधन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को लेकर इंतजाम नहीं किए थे. टिकटों की बिक्री, एंट्री पर भीड़ का प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं में कमी पाई गई. ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा कि पुलिस अपनी क्षमता के अनुसार काम करती है और हर स्थिति में पूरी तरह से नियंत्रण कर पाना उनके लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर जब आयोजकों की ओर से उचित सहयोग न मिले.
इस मामले में आगे की कार्रवाई और RCB पर पड़ने वाले प्रभावों का इंतजार है. यह घटना निश्चित रूप से बड़े आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के मानकों को फिर से परिभाषित करने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या दूसरे टेस्ट में बर्मिंघम के ‘जिन्न’ से पीछा छुड़ा पाएगी टीम इंडिया? सालों से है जीत की तलाश
फाइनल के बाद हुई थी घटना
आरसीबी ने 3 जून को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पहला खिताब जीता था. टीम ने पंजाब किंग्स को फाइनल में 6 विकेट से हराकर 17 साल के लंबे इंतजार के बाद पहला खिताब अपने नाम किया था. इसके अगले ही दिन बेंगलुरु में टीम के लिए जश्न का ऐलान किया था. लेकिन इस जश्न के रंग में भंग पड़ गया और चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए.