U19 T20 World Cup: इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला

इंग्लैंड ने भारत को 113 रन का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हांसिल कर मैच को 9 विकेट से जीत लिया.
Indian women's Cricket Team

भारतीय अंडर 19 महिला टीम

U19 T20 World Cup: मलेशिया में खेले जा रहे इंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. सेमिफाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ. इंग्लैंड ने भारत को 113 रन का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हांसिल कर मैच को 9 विकेट से जीत लिया. अब फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा.

इंग्लैंड ने बनाए मात्र 113 रन

इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया, जो बिलकुल गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गवाकर केवल 113 रन ही बना सकी. ओपनर डेविना पेरिन ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली. शुरुआती झटको के बाद कप्तान अबी नॉरग्रोव ने पेरिन का साथ निभाया और 30 रन का पारी खेली. इन दोनों के अलाबा इंग्लैंड के बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल साबित हुई.

भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट और वैष्णवी शर्मा-पारुनिका सिसौदिया ने तीन विकेट झटके. पारुनिका सिसौदिया को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. सिसौदिया ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar को मिलेगा BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, वार्षिक सम्मान समारोह में होंगे सम्मानित

बल्लेबाजी में भी दिखाया दम

113 रन का पीछे करने उतरी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई. जी कमलिनी (56) और गोंगाडी तृषा (35) ने भारत की पारी की शुरुआत की. जी कमलिनी ने सानिका चालके के साथ मिलकर मैच को खत्म कर दिया. जी कमलिनी ने शानदार फिफ्टी जड़ी. इस धारदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने 15 ओवर में ही मैच जीत लिया.

ज़रूर पढ़ें