रणजी मैच में Virat Kohli का फ्लॉप शो, रेलवे के खिलाफ 6 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड
विराट कोहली
Virat Kohli: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और रेलवे के मैच में दिल्ली के 4 विकेट गिर चुके हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हो गए है. कोहली इस मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. सालों बाद वापसी कर रहे कोहली को देखने हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे. लेकिन उनके आउट होते ही पूरे स्टेडियम में शांति छा गई.
सस्ते में लौटे विराट कोहली
लंबे समय के बाद रणजी में वापसी कर रहे कोहली कोहली 15 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. मैच के दूसरे दिन 24वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने धीनी शुरुआत की. रेलवे के गेंदबाज हिमांशू सांगवान ने एक शानदार गेंद पर कोहली का ऑफ स्टंप उड़ातो हुए, उन्हें बोल्ड कर दिया. उन्होंने आउट होने से पहले एक चौका भी जड़ा.
13 साल बाद कर रहे हैं वापसी
कोहली इस मैच में 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में BCCI ने टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया. इसके बाद रणजी ट्रॉफी लीग स्टेज के अखिरी फेज में कई बड़े खिलाड़ी डोमेस्टिक खेलने उतरे. जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुणे में खेला जाएगा चौथा टी20, जानें इस मैदान पर कैसा है टीम इंडिया की रिकॉर्ड