“हम दुबई में 5 स्पिनर लेकर क्यों जा रहे हैं?” चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पर R Ashwin ने उठाए सवाल

अश्विन को भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनरों को शामिल करने पर आपत्ति है, खासकर तब जब यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जाना है.
R Ashwin

आर अश्विन

R Ashwin: BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, इस टीम चयन को लेकर अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने सवाल उठाए हैं. अश्विन को भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनरों को शामिल करने पर आपत्ति है, खासकर तब जब यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जाना है, जहां हाल ही में हुई लीग में पिच से स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिली थी.

5 स्पिनर पर अश्विन ने उठाए सवाल

टीम चयन को लेकर भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल “ऐश की बात” पर टीम मैनेजमेंट पर कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हम दुबई में 5 स्पिनर लेकर क्यों जा रहे हैं. हां, मैं मानता हूं कि 3 या 4 स्पिनर टीम में होने चाहिए, लेकिन 5 स्पिनर जरूरत से ज्यादा लग रहे हैं. हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठाया और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया, लेकिन क्या दुबई में स्पिन गेंदबाजों को इतनी मदद मिलने वाली है?”

ज्यादा स्पिनरों से टीम पर असर?

अश्विन ने आगे कहा कि भारतीय टीम का संतुलन प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा, “अगर आप वरुण चक्रवर्ती को टीम में चाहते हैं, तो आपको किसी तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना होगा और हार्दिक पांड्या को दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करना पड़ेगा. नहीं तो आपको एक स्पिनर कम करके तीसरे तेज गेंदबाज को टीम में रखना होगा.”

कुलदीप-वरुण की जोड़ी पर भी बोले अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका दिया गया. अश्विन को उम्मीद है कि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती एक अच्छी जोड़ी साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने दुबई की पिच को लेकर भी चिंता जताई.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, जानिए आईपीएल में कितना मिलता है पैसा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल

20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई

ज़रूर पढ़ें