कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दे दी है.
बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना को लेकर कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. इस घटना में कई लोग घायल और 11 लोगों की जान चली गई थी.
ट्रिब्यूनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा है कि भगदड़ के लिए RCB प्रबंधन की लापरवाही जिम्मेदार थी, और पुलिस को 'जादूगर या भगवान' नहीं माना जा सकता कि वह हर स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर ले.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हादसे के लिए BCCI और RCB को जिम्मेदार ठहराया है. सरकार की तरफ से बताया गया कि इवेंट के लिए सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को बुला लिया गया था, जिसके कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मचने से हादसा हो गया.
ANI की रिपोर्ट की मानें तो बेंगलुरु पुलिस ने साफ कर दिया है है कि विराट कोहली के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. पुलिस को कोहली की शिकायत मिली है.
पुलिस ने आरसीबी, केएससीए और डीएनए पर एपआईआर दर्ज की. अब KSCA के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने इस्तीफा दे दिया है.
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को निशाना बनाया गया. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि कोहली और RCB ने पुलिस की सलाह को अनदेखा किया, जिससे यह त्रासदी हुई. एक्स पर #ArrestKohli ट्रेंड करने लगा. कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया कि कोहली हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे और लंदन भाग रहे हैं.
KSCA ने इस याचिका में कहा कि यह समारोह कर्नाटक सरकार के आदेश पर आयोजित किया गया था. यह सम्मान समारोह विधान सौधा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार और कई कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में हुआ था.
पुलिस ने इस मामले में निखिल सोसाले के अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए के तीन स्टाफ सदस्यों - किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को भी हिरासत में लिया है.
घटना के बाद, बेंगलुरु पुलिस ने RCB फ्रेंचाइज़ी, KSCA और DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ भी आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया है.