2008 में मालेगांव ब्लास्ट में गिरफ्तार दयानंद पांडे उर्फ अमृतानंद देव का संबंध भी फरीदाबाद से था. वह कई दिनों तक अनंगपुर स्थित हरि पर्वत मंदिर में मीटिंग करता रहा था. इसके अलावा, 2008 में दिल्ली के महरौली ब्लास्ट के ठीक पहले एक कॉल फरीदाबाद से आई थी, जिसमें पुलिस को दिल्ली को बचाने के लिए चेतावनी दी गई थी.