“गंदी साजिश चल रही है, ED-CBI सक्रिय…”, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद BJP पर भड़की AAP
Kailash Gahlot Quits AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी भी छोड़ दी है. कैलाश गहलोत ने एक पत्र पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा है जिसमें उन्होंने ‘शीशमहल’ और यमुना की सफाई जैसे मुद्दों का जिक्र किया है.
बीजेपी ने कसा तंज
कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है,”केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना असंभव हो गया है.” बीजेपी नेता ने आगे लिखा है कि केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के खिलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है. दिल्ली की हर विधानसभा में AAP के कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़ रहे हैं.
सीएम की रेस में भी थे कैलाश गहलोत
कुछ महीनों पहले कैलाश गहलोत को सीएम की रेस में आगे माना जा रहा था, जब अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर बाहर आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, तब आतिशी के नाम पर मुहर लगी और उन्होंने दिल्ली की कमान संभाली थी. गहलोत दिल्ली के परिवहन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वह नई दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. कैलाश गहलोत लो प्रोफाइल नेता हैं और चर्चा में कम ही रहते हैं. उन्होंने फरवरी 2015 में नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के लिए अपना पहला चुनाव जीता था. हालांकि, उनका नाम दिल्ली के चर्चित शराब घोटाला मामले से भी जुड़ा था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल को तगड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, ‘शीशमहल’ का किया जिक्र
AAP ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “चुनाव चल रहे हैं और भाजपा के गंदे षड्यंत्र चल रहे हैं, ED, CBI सक्रिय हो चुके हैं. कैलाश गहलोत के ऊपर भी काफी ED और IT के मामले चल रहे थे, उनके परिवार पर भी कई मामले चल रहे थे. उन्होंने कैलाश गहलोत जेल के संघर्ष से बेहतर समझा कि वे भाजपा में शामिल हो जाएं.