“कांग्रेस की सरकारों ने जो लेन-देन किया, वह कहीं…”, BJP ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, संबित पात्रा बोले- शेयर बाजार को गिराने की कोशिश
BJP On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने गौतम अडानी को एक बार फिर से घेरा है. उन्होंने अडानी और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पीएम मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं नारे’ को भी अलग अंदाज में परिभाषित किया है. हालांकि, अब राहुल गांधी के सभी आरोपों पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी के आरोपों का पूरी तरह से खंडन करते हुए, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कांग्रेस की सरकारों ने अडानी समूह से जो लेन-देन किया, वह कहीं अधिक था, और यह लेन-देन उन राज्यों में हुआ, जहां कांग्रेस की सत्ता थी.”
आंध्र प्रदेश में अडानी का सबसे ज्यादा लेन-देन: पात्रा
उन्होंने आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार थी और वही राज्य था, जहां अडानी समूह से सबसे ज्यादा लेन-देन हुआ. इसके बाद, उन्होंने छत्तीसगढ़ का जिक्र भी किया, जहां कांग्रेस की सरकार थी और अडानी समूह से हुए निवेश की चर्चा की.
संबित पात्रा ने अमेरिकी जांच का हवाला देते हुए कहा, “अमेरिका में हुए एक जांच के दौरान जिन चार भारतीय राज्यों का नाम लिया गया था, उन चार राज्यों में उस समय कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों की सरकारें थीं. ये राज्य थे – तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़.” बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं, वही आरोप उनके पार्टी के शासनकाल में भी पूरी तरह से लागू होते हैं.
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप ने US कोर्ट के आदेश को बताया आधारहीन, कंपनी ने दी सफाई, जानें मामले की पूरी ABCD
अडानी भ्रष्ट हैं तो कांग्रेस ने क्यों किया सौदा: संबित पात्रा
इसके साथ ही, संबित पात्रा ने यह सवाल उठाया कि यदि अडानी समूह भ्रष्ट है, तो कांग्रेस ने उनके निवेश को क्यों स्वीकार किया? उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार का उदाहरण दिया, जहां अडानी समूह ने करोड़ों रुपये का निवेश किया था. उन्होंने यह भी कहा कि अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद राजस्थान में भी अडानी समूह का निवेश हुआ था, और कर्नाटक सरकार ने भी अडानी समूह को अपने राज्य में निवेश करने की अनुमति दी थी.
संबित पात्रा ने पूछा, “अगर अडानी भ्रष्ट हैं, तो कांग्रेस और उनके मुख्यमंत्री क्यों उनके साथ व्यापार कर रहे थे? क्या राहुल गांधी और भूपेश बघेल अलग हैं या दोनों एक ही विचारधारा का पालन कर रहे हैं?”
शेयर बाजार को गिराने की कोशिश कर रही है कांग्रेस
राहुल गांधी ने इससे पहले अडानी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शेयर बाजार में गिरावट और निवेशकों को हुए नुकसान को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, अब पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति केवल अडानी और शेयर बाजार तक सीमित नहीं है, वह भारत के शेयर बाजार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के कारण निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मां और बेटा जमानत पर बाहर हैं और वे यह कहते हैं कि न्यायपालिका का काम भी वे ही कर रहे हैं. यह राहुल गांधी के राजनीतिक स्वार्थ को दर्शाता है.”
“मीडिया और न्यायपालिका के कार्य कर रही है कांग्रेस”
बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस पार्टी अकेले मीडिया और न्यायपालिका के कार्य कर रही है. संबित पात्रा ने इसे लोकतंत्र की धारणा के खिलाफ बताया और कहा कि यह सरकार और न्यायपालिका को दबाने का प्रयास है.
बीजेपी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राहुल गांधी के आरोपों का पूरी तरह खंडन किया और कांग्रेस पर यह आरोप लगाया कि अडानी समूह से जुड़े आरोपों पर पूरी तरह से अनदेखी की गई. यह कड़ा पलटवार उस समय हुआ है जब राहुल गांधी ने अडानी मामले में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे.