चुनाव आयोग ने की Amit Shah के हेलिकॉप्टर की चेकिंग, बोले- नियमों का पालन करने वाली पार्टी है बीजेपी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 15 नवंबर को महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान चुनाव आयोग ने उनके हेलिकॉप्टर की जांच की, जिसे अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने इसे चुनाव आयोग की नियमित प्रक्रिया और पारदर्शिता का हिस्सा बताया.
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आज हिंगोली विधानसभा में प्रचार के दौरान मेरे हेलिकॉप्टर की जांच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की. भाजपा हमेशा निष्पक्ष और स्वस्थ चुनाव प्रक्रिया में विश्वास रखती है और हम चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करते हैं. एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में सभी का योगदान आवश्यक है ताकि हम भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रख सकें.”
उद्धव ठाकरे ने लगाए थे आरोप
इससे पहले, जब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी, तो उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि यह कार्रवाई विपक्ष को परेशान करने के उद्देश्य से की गई है. ठाकरे ने सवाल उठाया था कि क्या यही नियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होंगे. चुनाव आयोग ने हाल के दिनों में कई प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच की है, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य नेताओं के हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तगड़ा झटका, अब POK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने लगाई रोक
45 मिनट तक रोका गया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर 45 मिनट तक क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण झारखंड के महगामा में करीब 45 मिनट तक रूका रहा. जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम इसकी वजह थी, लेकिन बाद में क्लीयरेंस मिलने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.
इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग सभी नेताओं के खिलाफ समान रूप से सख्त कार्रवाई कर रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो और हर किसी के लिए समान नियम लागू हो. भाजपा ने भी इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा है और कहा है कि स्वस्थ लोकतंत्र में सभी को नियमों का पालन करना चाहिए.