“आरक्षण को लेकर खेल खेल रही है कांग्रेस”, महाराष्ट्र के संभाजीनगर में गरजे पीएम मोदी
Maharashtra Election: पीएम मोदी ने छत्रपति संभाजीनगर में भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी (MVA) दोनों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर खेल खेल रही है और दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों के बीच विघटन की कोशिश कर रही है. पीएम मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में लोग आरक्षण को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं, बिना यह बताए कि वे इसका लाभ लेने वालों के लिए क्या चाहते हैं.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
उनकी बातों का संदर्भ राहुल गांधी पर भी था, हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीति को पाकिस्तान के पक्ष में बोलने जैसा बताया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात की है, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा थी. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने इस धारा को खत्म करके जम्मू-कश्मीर को ‘आजादी’ दिलाई, जबकि कांग्रेस की मानसिकता अब तक नहीं बदली है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर सीएम योगी ने उठाया घुसपैठ का मुद्दा, बोले- राज्य के अस्तित्व पर है खतरा
एमवीए के मंसूबे सफल नहीं होंगे- पीएम मोदी
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) को लेकर भी मोदी ने हमला किया और कहा कि उनकी वापसी राज्य के हित में नहीं होगी. उन्होंने कांग्रेस और MVA को भाजपा के खिलाफ साजिश करने वाले तत्वों के रूप में चित्रित किया और यह दावा किया कि उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे.