सागर में भाजपा नेता के भतीजे का मर्डर कर शराब पीकर रात भर नाचते रहे आरोपी, 4 को पुलिस ने दबोचा

Sagar Murder Case: आरोपियों की पहचान प्रेम नट (19), नरेश नट (19) और उनके दो नाबालिग साथी के रूप में हुई है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सागर में भाजपा नेता के भतीजे की हत्या

Sagar Murder Case: सागर जिले में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा नेता के भतीजे की हत्या करने के बाद भी रात भर बारात में डांस करते रहे. आरोपियों को पुलिस का कोई भय ही नहीं. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं.

दरअसल, यह मामला सागर जिले के बीना का है. जहां खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत के भतीजे प्रमोद राजपूत की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. मामला भाजपा नेता से जुड़ा रहा तो पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने विवाद की वजह शराब बताई.

चाकू मारकर की हत्या

जानकारी के अनुसार चारों आरोपी घटना की रात नरयावली से ग्राम गुनगी में एक बारात में शामिल होने आए थे. इस दौरान बसाहरी टांडा क्षेत्र में बैठकर शराब पी रहे थे. लेकिन इसी बीच उनका प्रमोद राजपूत के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में हत्या तक पहुंच गई. विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने चाकू निकालकर प्रमोद के सीने में मार दिया. इस दौरान प्रमोद जमीन पर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः भोली सूरत के पीछे खूनी चेहरा! सुरेंद्र से शादी, राजूराम से प्यार फिर पति की हत्या…राजस्थान में एक और ‘सोनम रघुवंशी’

आरोपियों के अंदर कानून का कोई डर नहीं

आरोपियों की पहचान प्रेम नट (19), नरेश नट (19) और उनके दो नाबालिग साथी के रूप में हुई है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोचने वाली बात यह है कि आरोपियों के अंदर कानून का कोई भय ही नहीं था. क्योंकि आरोपी हत्या के बाद भागने की बजाय एक बारात में शामिल होकर नाच रहे थे और दारू पी रहे थे. जब सुबह हुई तो अपने गांव जाकर छुप गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूंछताछ शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में खिमलासा थाना पुलिस के साथ भानगढ़, आगासौद और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही.

ज़रूर पढ़ें