ये टेलीकॉम कंपनी दे रही गजब का ऑफर, 1 रुपये में हाई स्पीड 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की भी होगी सुविधा

Utility News: BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने इस इंडिपेंडेंस डे के उपलक्ष में 'Azadi Ka Plan' नाम से स्पेशल प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल ने इस प्लान में मात्र 1 रुपये में 4G सिम देने की ऐलान किया हैं.
People using Phone

प्रतिकात्‍मक तरवीर

Utility News: देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर BSNL ने मोबाइल यूजर्स को एक बड़ी सौगात दी है. अब यूजर्स मात्र 1 रुपये में 4G सिम खरीद सकेंगे. ये सिम एक हाई स्पीड 4G डेटा, कॉल जैसी सौगातों का​ पिटारा होने वाली है.

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने इस इंडिपेंडेंस डे के अवसर में ‘Azadi Ka Plan’ नाम से स्पेशल प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल ने इस प्लान में मात्र 1 रुपये में 4G सिम देने की ऐलान किया है. इस प्लान में यूजर्स के लिए हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स जैसे कई बेनिफिट्स शामिल है. ये स्पेशल प्लान उपभोक्ताओं के लिए 1 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त  तक लागू रहेगा. अगस्त महीने के बीच आप अपने नजदीकी BSNL CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या रिटेलर से इस ऑफर को क्लेम कर सकते है. ध्यान रखने की बात ये है कि ये विशेष प्लान सिर्फ न्यू यूजर्स के लिए ही एप्लीकेबल रहेगी.

प्लान के बेनिफिट्स

ये विशेष ऑफर क्लेम डेट से शुरू होकर 30 दिन तक के लिए वैध रहेंगे. इस प्लान में यूजर्स को BSNL की एक फ्री 4G सिम मिलेगी, जिसमें 30 डेज के लिए अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाएगी. साथ ही यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड 4G मोबाइल डेटा और 100 एसएमएस पर डे भी मिलने वाले है. ये सब उपभोक्ताओं को मात्र 1 रुपये में मिलने वाला है.

ये भी पढ़े: फ्री बिजली से लेकर दोगुनी तनख्वाह तक…ऐसे ही नहीं वादों की झड़ी लगा रहे हैं CM नीतीश, इस मास्टरस्ट्रोक के पीछे है मास्टरप्लान!

BSNL के अन्य स्पेशल प्लान

बीएसएनएल ने हाल ही में अपना 249 वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में आपको 45 दिनों की वैलिडिटी के साथ पर डे 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इस स्पेशल प्लान में  45 दिनों में कुल 90 GB डेटा मिलता है जोकि अन्य ऑपरेटरों की तुलना में लगभग दोगुना है. साथ ही  सभी नेटवर्क पर बिना किसी FUP (फेयर यूज पॉलिसी) के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग उपलब्ध है. इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

ज़रूर पढ़ें