Samadhan Yojana: बकाया बिल भुगतान का सुनहरा मौका, 100 प्रतिशत तक माफ होगा सरचार्ज, जानिए लास्ट डेट
समाधान योजना 2025-26
Samadhan Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने बकाया बिजली बिलों से परेशान उपभोक्ताओं के लिए बड़ी पहल की है. सरकार की ओर से तीन माह से अधिक समय से बकाया बिलों पर सरचार्ज से राहत देने के लिए समाधान योजना 2025-26 (Samadhan Yojana 2025-26) की शुरुआत की है. इसके तहत अपने बकाया बिलों पर लगे सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं.
100 प्रतिशत तक माफ होगा सरचार्ज
इस योजना का पहला चरण 3 नवंबर 2025 को शुरू हुआ था और 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा. इस दौरान उपभोक्ता अपने बकाया बिल का एकमुश्त भुगतान कर 60 से 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं.
विद्युत कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वाे जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि दूसरा चरण 1 जनवरी 2026 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगा, लेकिन उसमें सरचार्ज माफी का प्रतिशत कम होकर 50 से 90 प्रतिशत रह जाएगा. इसलिए योजना का अधिकतम लाभ पाने के लिए प्रथम चरण में ही बिलों का भुगतान करें.
2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अब तक 2 लाख 46 हजार 372 उपभोक्ता योजना में पंजीयन कर इसका लाभ उठा चुके हैं. जिससे कंपनी के खाते में 255 करोड़ 53 लाख रुपये की मूल राशि जमा हुई है. वहीं हैसान करने वाली बात ये है कि 133 करोड़ 40 लाख रुपये का सरचार्ज माफ किया गया है. योजना का उद्देश्य तीन माह से अधिक समय से बकाया उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान पर छूट देकर मूल राशि पर बालों को खत्म करना.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत और गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर पंजीयन कराकर योजना में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं. विस्तृत विवरण तीनों कंपनियों की वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है साथ ही विद्युत वितरण केंद्र में पहुंचकर भी योजना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आधार से लिंक है आपका पैन कार्ड? आज ही चेक करें स्टेटस, वरना 1 जनवरी से बढ़ सकती है आपकी मुसीबत
कैसे करें पंजीयन?
योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को portal.mpcz.in पर पंजीयन कराना होगा. इसके अलावा कंपनी का उपाय एप, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और एमपी ऑनलाइन पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है.