मार्केट में छाई पानी की ये महंगी बॉटल, कीमत जान हो जाएंगे हैरान! जानें क्या है इसमें खास
हाइड्रोजन वॉटर बॉटल
Hydrogen Water Benefits: इन दिनों पानी की एक बॉटल काफी वायरल हो रही है, वजह है उसकी कीमत. क्योंकि आमतौर पर आदमी 50 से 100 रुपये तक की कीमत की बोतलें खरीदता है. अगर थोड़ी अच्छी ली जाए तो 1000 रुपए तक में आ जाएगी. लेकिन कोई आपसे कहे कि पानी पीने की यह बॉटल 9999 रुपए की है तो सुनकर आप भी कुछ समय के लिए हैरान हो सकते हैं. आखिर इसमें ऐसा क्या है, जिसकी वजह से यह इतनी महंगी है और कैसे काम करती है. आइए जानते हैं.
इस बॉटल की कीमत तो आप जान ही गए हैं. इसे Hydrogen Water Bottle Gen 4, के नाम से जाना जाता है. कंपनी का दावा है कि यह बोतल एक इंटेलिजेंट इलेक्ट्रोलाइसिस सिस्टम के साथ आती है जो पानी में हाइड्रोजन की मात्रा बढ़ाने का काम करती है। कंपनी के अनुसार इस प्रक्रिया से पानी के गुण बेहतर होते हैं और यह शरीर के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है।
कैसे काम करती है ये बोतल?
हाइड्रोजन वॉटर बॉटल दरअसल, एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. यह साधारण पानी को इलेक्ट्रोलाइसिस तकनीक के जरिए हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करती है. इसके बाद मॉलिक्यूलर हाइड्रोजन गैस को दोबारा पानी में घोल दिया जाता है। इस प्रक्रिया से तैयार हुआ पानी “हाइड्रोजन वॉटर” कहलाता है, जो हेल्थ के लिए काफी अच्छा है.
वहीं कंपनियों का दावा है कि इस बोतल से बना पानी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है, जो शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इसकी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है.
मार्केट में कई विकल्प उपलब्ध
अगर इसे खरीदने की बात की जाए तो यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में Hydrogen Water Bottles के विकल्प में मौजूद हैं। इनकी कीमत, चार्जिंग बैटरी क्षमता और पानी की स्टोरेज कैपेसिटी के अनुसार बदलती है। कुछ प्रीमियम मॉडल्स की कीमत तो ₹13,000 तक पहुंचती है और इनकी कैपेसिटी 1 लीटर तक होती है।