बिजली चोरी की शिकायत पर 50 हजार तक का इनाम! एमपी सरकार ने बनाया खास ऐप

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए V-Mitra ऐप बनाया है. इस ऐप में आप बिजली चोरी करने वाले की शिकायत कर सकते है.
MP News

वी मित्र ऐप

V Mitra App: देश भर में बिजली चोरी के कई मामले देखने को मिलते है, जिसे रोकने के लिए बिजली विभाग कई अलग-अलग तरीके आजमाता रहते है. बावजूद इसके बिजली चोरी रोक पाने में विभाग को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं इस समस्या से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है.

बिजली चोरी की शिकायत पर मिलेगा इनाम

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए V-Mitra ऐप बनाया है. इस ऐप में आप बिजली चोरी करने वाले की शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करने वाले को इनाम भी दिया जाता है. ये प्रक्रिया मोबाइल पर ही पूरी हो जाती है. खास बात ये है कि इसमें शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है.

कैसे काम करता है V-Mitra ?

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों द्वारा बनाई गई V-Mitra ऐप सिर्फ शिकायत दर्ज करवाने के लिए नहीं है. बल्कि बिजली विभाग का एक सोशल मॉनिटरिंग टूल है. कोई भी उपभोक्ता इसमें बिजली चोरी, गलत जियो-टैगिंग, लाइन लोड मिसमैच, ट्रांसफॉर्मर लिंकेज जैसी तकनीकी गड़बड़ियां रिपोर्ट कर सकता है.

शिकायत दर्ज करते समय आप सबूत के तौर पर फोटो या लोकेशन भी जोड़ सकते हैं. जिसके बाद कंपनी दर्ज शिकायत की जांच करती है और अगर जानकारी सही पाई जाती है. तो शिकायतकर्ता को इनाम दिया जाता है. ऐप की सबसे बड़ी ताकत यही है कि इसमें जनता सीधे सिस्टम को फीडबैक देती है.

ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: घर के सपने को पूरा करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की लास्ट डेट और पूरा प्रोसेस

शिकायत मिलेगा कितना इनाम?

कंपनी ने शिकायत राशि के लिए कुछ नियम तय किए हैं. इसके तहत जिस कनेक्शन या लाइन के बारे में जानकारी दी गई है. उसकी जांच की जाती है. अगर गलत टैगिंग, ज्यादा लोड या चोरी की जानकारी सही पाई जाती है ताे 10 रुपये से लेकर 25 रुपये प्रति किलोवाट तक की इनाम राशि दी जाती है. वहीं बड़े मामलों में इनाम राशि 50 हजार रुपये तक जा सकती है.

ज़रूर पढ़ें