UIDAI ने लॉन्च कर दिया आपना नया Aadhaar App, अब नहीं होगी फिजिकल कार्ड की जरूरत
न्यू आधार ऐप
New Aadhaar App: UIDAI ने अपना नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप की मदद से आधार कार्ड के धारकों को कई नए और अनोखे फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके लॉन्च के बाद अब हमें किसी भी जगह अपना आधार लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
लॉन्च हुआ नया आधार ऐप
आधार ऐप के लॉन्च की जानकारी UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी. पोस्ट के अनुसार, New Aadhaar App में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें सिक्योरिटी इनहेल्ड, ईजी एक्सेस और पूरी तरह से पेपरलेस एक्सपीरियंस शामिल है.
Experience a smarter way to carry your digital identity!
— Aadhaar (@UIDAI) November 9, 2025
The new Aadhaar App offers enhanced security, easy access, and a completely paperless experience — anytime, anywhere.
Download now!
Android: https://t.co/f6QEuG8cs0
iOS: https://t.co/RUuBvLwvsQ#Aadhaar #UIDAI… pic.twitter.com/gOwI6jH6Lu
ऐप में मिलेगी बेहतर सिक्योरिटी
प्ले स्टोर पर नया आधार ऐप डाउनलोड के लिए लाइव हो गया है. इसमें इसके फीचर्स की जानकारी और फोटो को पोस्ट किया गया है. फोटो में दिखाया गया है कि अब मोबाइल ऐप पर ही आधार कार्ड को दिखाया जा सकता है. साथ ही इसमें डेट ऑफ बर्थ और आधार नंबर की सिक्योरिटी को पहले से और बेहतर किया गया है. अब डेट ऑफ बर्थ का सिर्फ ईयर और आधार नंबर के लास्ट चार डिजिट ही दिखाई देंगे.
आधार डिटेल्स शेयर करना हुआ सिक्योर
नए आधार ऐप की मदद से आप अपनी आधार डिटेल्स भी शेयर कर सकते हैं. इसे यूज करना बहुत ही आसान और पूरी तरह से सिक्योर है. ऐप में दिए गए शेयर ऑप्शन पर जाकर आप अपनी जानकारी को सिक्योर तरीके से शेयर कर सकते हैं.
ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको कंप्लीट शेयर, सिलेक्टिव शेयर और डाउनलोड आधार के ऑप्शन देखने को मिलेगा. सिलेक्टिव शेयर ऑप्शन में पर क्लिक करने पर आपको कुछ नए ऑप्शन देखने को मिलेगे. इसमें आपको बताना होगा कि आप आधार की कौन सी डिटेल्स शेयर करना चाहते है. उसके सामने बने बॉक्स पर चेक करना होगा. जिसके बाद उस डीटेल को शेयर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: इतना आसान? फोटो पर एक लॉन्ग प्रेस और बन जाएगा वीडियो, Elon Musk का पोस्ट हो रहा वायरल
एक ऐप में कई फायदे
नए आधार ऐप में आप अपनी फैमिली मेंबर्स का आधार नंबर भी स्टोर कर सकते हैं. जिसके बाद आपको आधार की फिजिकल कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जानकारी ऐप ऐप स्टोर पर दी गई है. साथ ही ऐप में सेफ्टी के लिए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर दिया गया है. ऐप की मदद से आधार कार्ड होल्डर्स अपने मोबाइल से ही बायोमेट्रिक को लॉक कर सकेंगे.