क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI तक… 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
फाइनेंशियल नियमों में 6 अहम बदलाव
Utility News: 1 अगस्त 2025 से फाइनेंशियल नियमों में 6 अहम बदलाव होने जा रहे है. ये नए नियम क्रेडिट कार्ड, UPI, LPG, CNG से जुड़े अन्य बदलाव लाने वाले है. इन नियमों से आपकी जेब और रोजमर्रा की चीजों पर भी असर पडने वाला है. ये बदलाव आपकों किस तरह प्रभावित करेगे जानिए.
क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव
SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि 11 अगस्त से को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर पर रोक लग जाएगी. अभी तक SBI अपने को-ब्रांडेडस, UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी, करूर वैश्य बैंक, अलाहाबाद बैंक के साथ मिलकर कुछ प्रीमियम कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का कवर देता था जोकि अब अगस्त माह से बंद किया जा रहा है.
LPG गैस हो सकती सस्ती
हर महीने रसोई गैस या कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कुछ बदलाव होता है. 1 जुलाई को 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया था और इसे 60 रुपये सस्ता कर दिया गया था. वहीं रसोई गैस सिलेंडर के दाम में अभी तक बदलाव नहीं हुआ ऐसे में 1 अगस्त से रसोई गैस के दाम में कटौती की उम्मीद की जा रही है.
UPI में किये जा रहे बदलाब
NPCI ने UPI से संबंधित 4 नए नियम लागू करने की तैयारी की है.
- अब UPI यूजर्स अपने फोन नंबर से लिंक बैंक खातों को दिन में अधिकतम 25 बार ही देख सकेंगे.
- सभी यूजर्स अपने-अपने बैक खातों का बैलेंस दिन 50 बार ही चेक कर सकेंगे, उससे अधिक नहीं.
- लेनदेन की भुगतान स्थिति यूजर्स केवल 3 बार ही देख सकेंगे और उन्हें हर एक बार बीच में 90 सेकेंड का अंतराल रखना अनिवार्य होगा.
- अब UPI AutoPay में आने वाले सब्सक्रिप्शन, EMI, बिजली-पानी के बिल जैसे ट्रांजैक्शन फिक्स टाइम स्लॉट पर होगे.
CNG और PNG के रेट में बदलाव
ऐसा देखा गया है कि CNG और PNG के दामों में हर माह बदलाव होते है और अप्रैल के बाद से इनमें कोई भी बदलाव नही हुए है. आखिरी बार 9 अप्रैल को CNG और PNG के दाम में बदलाव हुआ था. जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि अगस्त माह में इनके दामों में बदलाव किया जा सकता है.
ये भी पढ़े: पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध के खिलाफ दिल्ली सरकार ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, 28 जुलाई को होगी सुनवाई
अगस्त में कितने बैंक हॉलिडे
भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने त्योहारों और जरूरी तारीखों के आधार पर छुट्टियां तय करता है, जो अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकती हैं. अगस्त महीने की लिस्ट आ गई है जिसमें 16 दिनों की बैंक हॉलिडे रहेगी.
एटीएफ के दामों में इजाफा
1 अगस्त से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव हो सकता है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों महीने की पहली तारीख को LPG Price ही नहीं, बल्कि एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों (ATF Price) में भी बदलाव करती हैं. इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव यात्री के टिकट के दामों पर सीधा पड़ता है.