आम लोगों को फिर लगेगा महंगाई का झटका, स्मार्ट टीवी और फोन हो सकते हैं महंगे, जानिए क्या है वजह
स्मार्ट टीवी (फाइल फोटो)
Smart TV Price Hike Reasons: पिछले कुछ महीनों पहले GST में कटौती की गई तो आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी. लेकिन अब एक बार फिर इस कटौती के बावजूद इलेक्ट्रानिक्स सामानों की कीमतें बढ़ने वाली हैं. इसकी कई वजह हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या है कि 10 प्रतिशत जीएसटी कटौती के बावजूद भी कीमतों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना दिख रही है.
जीएसटी कटौती के बावजूद भी रेट में बढ़ोत्तरी की दो मुख्य वजह हैं. पहला स्मार्ट टीवी में उपयोग होने वाली एआई चिप और दूसरा भारतीय रुपयों में लगातार गिरावट. जिसकी वजह से रेट बढ़ने की संभावना दिख रही है. रुपया डॉलर के मुकाबले 90 रुपए के पार चला गया है. जिसकी वजह से जिन प्रोडक्ट्स को इंपोर्ट किया जाता है, उनकी कीमतों पर असर देखने को मिलेगा. एक्सपर्टों की मानें तो रुपए के गिरने और मेमोरी चिप्स की कीमतों में उछाल की वजह से जीएसटी कटौती का जो फायदा लोगों को मिला था. अब वह खत्म हो सकता है. यानी जीएसटी कटौती का कोई प्रभाव नहीं रहेगा. पिछले 4 महीनों की अगर बात करें तो चिप्स की कीमत में 6 गुना बढ़ोत्तरी की गई है.
आम लोगों को फिर लगेगा झटका
पिछले सितंबर महीने में जीएसटी कटौती की वजह से आम लोगों को काफी राहत मिली थी. लेकिन अब इसमें भी आम लोगों को झटका मिलने वाला है. क्योंकि अब टीवी की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकती है. वहीं, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि DDR3 और DDR4 मेमोरी चिप्स की सप्लाई काफी कम हुई है. जिसकी वजह एआई डेटा सेंटर है. एआई डेटा सेट्स में DDR6 और DDR7 चिप्स का उपयोग होता है. इसकी काफी तेजी से मांग बढ़ी है, जिसकी वजह से भरपूर सप्लाई नहीं मिल पा रही है. इस कमी को पूरा करने के लिए DDR3 और DDR4 का उपयोग किया जा रहा है. जिसकी वजह से टीवी बनाने वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः भोली सूरत के पीछे खूनी चेहरा! सुरेंद्र से शादी, राजूराम से प्यार फिर पति की हत्या…राजस्थान में एक और ‘सोनम रघुवंशी’
चीन से होती है इंपोर्ट
जानकारी के अनुसार, पिछले काफी समय से बाजार में फ्लैश मेमोरी की शॉर्टेज है. जिसकी वजह से टीवी और स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़त हुई है. ज्यादातर फ्लैश मेमोरी जो उपयोग की जाती है. वह चीन से इंपोर्ट की जाती है. जिसका उपयोग टीवी के साथ ही मोबाइल, लैपटॉप, फ्लैश ड्राइव और यूएसबी डिवाइसों में किया जाता है.