Birth Certificate Cancellation: कैंसिल हो जाएंगे आधार कार्ड से बने बर्थ सर्टिफिकेट? इन राज्यों की सरकारों ने लिया फैसला
आधार कार्ड आधारित जन्म प्रमाण पत्र
Birth Certificate Based On Aadhaar: यूपी और महाराष्ट्र के लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. इन राज्यों में आधार कार्ड से बनवाए गए जन्म प्रमाण पत्र अमान्य हो सकते हैं. हाल ही में लिए गए फैसलों में दोनों राज्यों की सरकारों ने साफ कर दिया है कि आधार को जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. जिसके बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब आधार कार्ड से बने जन्म प्रमाण पत्र वैलिड रहेंगे या नहीं?
दरअसल, आधार में दर्ज जन्मतिथि किसी आधिकारिक दस्तावेज से प्रमाणित नहीं होती. इसी वजह से कई ऐसे प्रमाणपत्र जो आधार के जरिए बने थे वो अब जांच के दायरे में आ गए हैं. अगर आपका भी जन्म प्रमाणपत्र आधार के जरिए बना है तो वह अब रद्द हो सकता है.
आधार कार्ड जन्म प्रमाण के लिए मान्य नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने हाल ही में हुए फैसले में बताया कि आधार कार्ड बनाते समय जन्मतिथि किसी प्रमाणिक दस्तावेज से मैच कराकर तय नहीं की जाती. इसी कारण से इसे जन्मतिथि प्रमाण के रूप में स्वीकार करना सेफ नहीं माना जा सकता. वहीं अब से नियुक्ति से लेकर प्रमोशन तक, किसी भी सरकारी प्रक्रिया में जन्म प्रमाणपत्र, हाई स्कूल मार्कशीट, नगर निकाय या स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे.
महाराष्ट्र में भी सरकार ने इसी आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर जारी जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र फर्जी या संदिग्ध माने जाएंगे और तुरंत रद्द किए जाएंगे. यह कदम उन मामलों को रोकने के लिए उठाया गया है जिनमें गलत दस्तावेजों के सहारे प्रमाणपत्र हासिल किए जा रहे थे.
प्रमाण पत्र कैंसिल होने पर क्या करें?
अगर आपने भी अपना जन्म प्रमाणपत्र आधार कार्ड के जरिए बनवाया था और अब वह कैंसिल होने की कैटेगरी में आ गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट जैसे हाई स्कूल की मार्कशीट, अस्पताल द्वारा जारी जन्म रिकॉर्ड, नगर निकाय से मिले रिकॉर्ड, माता पिता के दस्तावेज, या कोई और ऑफिशियल प्रमाण जो जन्मतिथि और जन्म स्थान को साबित करता हो वो जमा करना होगा. साथ ही संबंधित विभाग में आवश्यक दस्तावेज जमा करके आवेदन प्रोसेस पूरी कर सकते है. प्रोसेस पूरा हो जाने पर आपका जन्म प्रमाण पत्र अपडेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Amazon Investment: भारत में अमेजन का बड़ा दांव, 2030 तक करेगी 3 लाख करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट, मिलेंगे 10 लाख रोजगार
ऐसा करने से आप आगे चलकर किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बच सकते हैं. वहीं इसके बाद आपको दोबारा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.