हर महीने 12 हजार रुपये जमा करके 25 साल में बन सकते हैं करोड़पति! जानिए कैसे
प्रतीकात्मक तस्वीर
Government Scheme: आजकल के समय में जहां बाजार की उठापटक से निवेशक परेशान हैं, वहीं सरकारी स्कीम्स का कोई मुकाबला नहीं! अगर आप भी अपनी कमाई को बचाकर उसे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, हम बात कर रहे हैं PPF की, जो एक सुरक्षित और लाभकारी सरकारी स्कीम है. यहां निवेश करके आप न केवल अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपनी भविष्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर सकते हैं.
अब सवाल ये उठता है कि ये स्कीम आपके लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है? हम आपको बताते हैं, अगर आप हर महीने थोड़ी सी रकम भी जमा करते हैं, तो 25 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं.
ऐसे बन सकते हैं करोड़पति?
इसे ऐसे समझें, अगर आप PPF में हर महीने 3,000 रुपये जमा करते हैं, तो साल भर में 36,000 रुपये जमा हो जाएंगे. इसी तरह 25 सालों में कुल 9 लाख रुपये जमा होंगे. 7.1% की सालाना ब्याज दर पर आपका अनुमानित ब्याज होगा 15,73,924 रुपये. सरकार अभी यही ब्जाज दर दे रही है. मतलब, 25 साल में आपका कुल फंड होगा 24,73,924 रुपये.
वहीं, अगर आप 6,000 रुपये हर महीने जमा करेंगे, तो 25 साल में कुल 18 लाख रुपये जमा होंगे. इसके ऊपर मिलेगा अनुमानित ब्याज 31,47,847 रुपये. कुल मिलाकर, 25 साल में आपके पास होगा 49,47,847 रुपये!
इसके इतर अगर आप 12,000 रुपये हर महीने जमा करते हैं, तो आपकी कुल निवेश राशि 25 साल में 36,00,000 रुपये हो जाएगी. इस पर मिलने वाला ब्याज होगा 62,95,694 रुपये. इस हिसाब से आपके पास जमा होगा 98,95,694 रुपये, यानि लगभग 1 करोड़ रुपये!
क्या फायदा है?
PPF एक सरकारी स्कीम है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है. आपको ब्याज की दर का पूरा भरोसा रहता है, जो शेयर बाजार की तरह अस्थिर नहीं है. PPF में जमा की गई राशि और अर्जित ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता.
तो देर किस बात की? PPF के माध्यम से छोटी सी शुरुआत कर आप अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बना सकते हैं. चाहे 3,000 हो, 6,000 हो या 12,000 रुपये – यह आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है.