12.76 लाख की कमाई पर महज 1 हजार रुपये TAX, समझिए ‘मार्जिनल रिलीफ’ का पूरा फंडा
प्रतीकात्मक तस्वीर
New Income Tax Slab: 2025 का बजट मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है. आयकर के दायरे में जो बदलाव हुए हैं, वो वाकई हैरान करने वाले हैं. अब तक, 7 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगता था, लेकिन इस बार सरकार ने इसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है. इसका मतलब ये है कि अगर आपकी सालाना आय 12 लाख रुपये तक है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. इससे सरकारी खजाने पर 1 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ जरूर पड़ेगा, लेकिन इस बदलाव का फायदा टैक्सपेयर्स को मिलेगा, जो अपनी बचत हुए पैसे को अन्य चीज़ों में खर्च कर सकेंगे.
क्या है New Income Tax Slab?
इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नया टैक्स स्लैब पेश किया है. इसमें 12 लाख रुपये तक की आय को पूरी तरह से करमुक्त कर दिया गया है. नए टैक्स स्लैब के हिसाब से:-
0 से 4 लाख रुपये तक: 0% टैक्स
4 लाख से 8 लाख रुपये तक: 5% टैक्स
8 लाख से 12 लाख रुपये तक: 10% टैक्स
12 लाख से 16 लाख रुपये तक: 15% टैक्स
16 लाख से 20 लाख रुपये तक: 20% टैक्स
20 लाख से 24 लाख रुपये तक: 25% टैक्स
24 लाख से अधिक: 30% टैक्स
आयकर में मिलने वाली छूट
अब अगर आपकी कमाई 12 लाख रुपये तक है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. और इससे भी दिलचस्प बात ये है कि अब आयकर धारा 87A के तहत आपको 60 हजार रुपये तक का रिबेट मिलेगा. इसका मतलब ये है कि अगर आपकी सालाना आय 12 लाख रुपये है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. और अगर आपकी आय 12.75 लाख रुपये तक है, तो भी आपको टैक्स की कोई चिंता नहीं होगी, क्योंकि सरकार ने इसके लिए 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी रखा है.
1 हजार रुपये बढ़ने पर टैक्स क्यों?
अब यहां थोड़ा ट्विस्ट आता है. अगर आपकी आय 12.75 लाख से बढ़कर 12.76 लाख हो जाती है, तो आपको पूरी कमाई पर टैक्स देना पड़ेगा, जबकि आय तो केवल 1 हजार रुपये बढ़ी है. इसमें अजीब सा लगेगा कि इतनी छोटी सी बढ़त पर इतना भारी टैक्स क्यों? इसी जगह पर ‘मार्जिनल रिलीफ’ का नियम काम आता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मची भगदड़ के पीछे कौन? AI कैमरे में दिखे 120 से ज्यादा संदिग्ध! STF की जांच तेज
क्या है मार्जिनल रिलीफ?
मार्जिनल रिलीफ के तहत, अगर आपकी आय में थोड़ा सा इजाफा हो और टैक्स की देनदारी बहुत ज्यादा बढ़ जाए, तो सरकार आपको राहत देती है. इसका मतलब ये है कि अगर आपकी आय 12.75 लाख से बढ़कर 12.76 लाख हो, तो टैक्स 62,556 रुपये बनता है, लेकिन इस पर आपको सिर्फ 1 हजार रुपये का ही टैक्स देना होगा. क्योंकि मार्जिनल रिलीफ के तहत यह आयकर की स्लैब से कम है, तो आपको पूरी रकम नहीं देना पड़ेगा.
इस नए टैक्स सिस्टम के तहत सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, और अगर आपकी आय थोड़ी सी भी बढ़ती है, तो मार्जिनल रिलीफ आपको कम टैक्स देने में मदद करेगा. कुल मिलाकर यह बदलाव मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे उन्हें अपनी आय का अधिक हिस्सा खर्च करने का मौका मिलेगा.