Budget 2025: ये हैं देश के ऐसे पीएम जिन्होंने पेश किया था बजट

जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले पीएम थे. उन्होंने पीएम पद पर रहते हुए 1958 में केंद्रीय बजट पेश किया. इसकी वजह भी काफी दिलचस्प थी. दरअसल, उस वक्त वित्त मंत्री टी टी कृष्णमाचारी थे. लेकिन, बजट से ठीक पहले मुंद्रा घोटाला उजागर हुआ.
Jawaharlal Nehru and Indira Gandhi

जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी

Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना आठवां बजट 1 फरवरी 2025 को पेश करेंगी. आम जनता बड़ी उम्मीदों के साथ सरकार की ओर देख रही है. बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की चीजों की कीमतों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. कंपनियों पर जीएसटी की तगड़ी मार पड़ रही है.

अगर बजट की बात करें, तो इसने देश की आर्थिक दिशा और दशा को बदलने में अहम भूमिका निभाई है. इसने कई ऐतिहासिक पल भी देखे हैं. जैसे कि बजट को ऐसे लोगों ने भी पेश किया है, जो उस वक्त पीएम थे या फिर बाद में पीएम बने.आइए ऐसी शख्सियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

जवाहरलाल नेहरू

जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले पीएम थे. उन्होंने पीएम पद पर रहते हुए 1958 में केंद्रीय बजट पेश किया. इसकी वजह भी काफी दिलचस्प थी. दरअसल, उस वक्त वित्त मंत्री टी टी कृष्णमाचारी थे. लेकिन, बजट से ठीक पहले मुंद्रा घोटाला उजागर हुआ. उसमें कृष्णमाचारी का नाम भी शामिल था. इस घोटाले चलते वित्त मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा. उनकी जगह नेहरू ने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली और खुद बजट पेश किया.

मोरारजी देसाई

मोरारजी देसाई के नाम भारत में सबसे ज्यादा केंद्रीय बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. वह जनता पार्टी के साथ 1977 से 1979 तक पीएम रहे थे. मोरारजी देसाई ने 8 पूर्ण और 2 अंतरिम बजट समेत कुल 10 बजट पेश किए. वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 1959 से 1963 तक लगातार बजट पेश किए. साथ ही 1962 का अंतरिम बजट भी पेश किया. उन्होंने 1967 के अंतरिम बजट के साथ-साथ 1967, 1968 और 1969 के बजट भी पेश किए.

इंदिरा गांधी

भारत की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी ने भी अपने कार्यकाल के दौरान बजट पेश किया था. मोरारजी देसाई के इस्तीफे के बाद इंदिरा गांधी ने 1969 में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला. उन्होंने 1970 का केंद्रीय बजट पेश किया। एक साल बाद उन्होंने गृह मंत्री यशवंतराव चव्हाण को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया.

यह भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स में बदलावों के लिए हो जाइए तैयार, बड़ी राहत देने जा रही सरकार!

राजीव गांधी

इंदिरा गांधी के बड़े बेटे राजीव गांधी ने भी पीएम पद पर रहते हुए बजट पेश किया. इसकी नौबत तत्कालीन वित्त मंत्री वी पी सिंह को उनके पद से हटाने के बाद आई. राजीव गांधी ने जनवरी और जुलाई 1987 के बीच कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था.

ज़रूर पढ़ें