यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, Shamli Encounter में 1 लाख का इनामी अरशद समेत 4 बदमाशों का काम तमाम

Shamli Encounter: सोमवार की देर रात 2 बजे यूपी STF ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे चार बदमाशों को पहले घेरा फिर जब कार में सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू की तो जवाबी हमले में चारों को मार गिराया.
Shamli Encounter

STF की टीम ने यूपी के शामली में 4 बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया

Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश की STF टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF की टीम ने यूपी के शामली में 4 बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है. सोमवार की देर रात 2 बजे यूपी STF ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे चार बदमाशों को पहले घेरा, फिर जब कार में सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू की तो जवाबी हमले में चारों मारे गए.

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर की पेट में लगी 3 गोलियां

बीती रात करीब हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग की गई. तकरीबन 40 मिनट तक गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंजता रहा. इस दौरान STF की टीम के एक सदस्य को भी गोली लग गई. इंस्पेक्टर सुनील की पेट में 3 गोलियां लगी हैं. यहीं टीम को लीड कर रहे थे. STF ने 40 मिनट में 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया.

एक लाख का इनामी ढेर

इस एनकाउंटर में STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश अरशद मारा गया है. STF को मुखबिर ने सूचना दी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं. सूचना पाते ही STF मौके पर पहुंची. STF के सूत्रों ने बताया कि उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवारों को रोकने का प्रयास किया गया. मगर कार नहीं रुकी और कार से फायरिंग शुरू हो गई. फिर दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही. जिसमें सहरानपुर के गंगोह के एक लाख के इनामी मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

3 साथी भी मौत के घाट उतरे

इसके साथ ही सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य को भी गोली लगी. इन तीनों की भी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाते ही DIG अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे. बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं. वहीं बदमाशों की फायरिंग में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: शपथ के बाद Trump ने बदले बाइडेन सरकार के फैसले, जानें America के नए President के 10 बड़े एक्शन

मुठभेड़ में मारे गए चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे. पुलिस अफसरों ने बताया कि पिछले 15 सालों में यूपी की यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले, 2004 में जौनपुर में बावरिया गिरोह के 8 बदमाश मुठभेड़ में ढेर हुए थे.

ज़रूर पढ़ें