Lok Sabha Election 2024: क्यों बीजेपी के साथ नहीं आए राजा भैया? धनंजय सिंह ने सब बता दिया

ठाकुर समाज की नाराजगी पर धनंजय ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. ठाकुर किसी पार्टी से नहीं बल्कि एक दो नेताओं के बयान से नाराज है. किसी भी जाति पर किसी भी नेता को बयानबाजी से बचना चाहिए.
धनंजय सिंह

धनंजय सिंह

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के जौनपुर और मछली शहर में पिछले दिनों धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन दिया था. हालांकि, अब उन्होंने बताया है कि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह यानी राजा भैया ने बीजेपी का समर्थन क्यों नहीं किया. एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यूो में धनंजय सिंह ने कहा, “राजा भैया की अपनी राजनीति है. वो बीजेपी से नाराज़ नहीं है लेकिन अपनी पार्टी की राजनीति करते हैं. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी से कोई बात नहीं बनी होगी इसलिए साथ नहीं हैं.

धनंजय सिंह ने इस लिए नहीं लड़ा चुनाव

इतना ही नहीं, धनंजय सिंह ने यह भी बताया कि वो चुनाव क्यों नहीं लड़ पाए. धनंजय ने कहा, ” मैं कन्विक्शन की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाया. हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिली. पत्नी श्रीकला को बीएसपी ने संपर्क किया.” उन्होंने कहा कि जेल में मुझे खबर मिलती थी कि टिकट कटेगा. मेरी पत्नी निर्दलीय नहीं बल्कि पार्टी से चुनाव लड़ना चाहती थी. बसपा में आकाश आनंद के आने के बाद जान दिखने लगी थी लेकिन देखिए उनका भी क्या हुआ.

यह भी पढ़ें: आजम खान एंड फैमिली को इलाहाबाद HC से राहत, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में मिली थी 7-7 साल की सजा

जाति पर बयानबाजी से नेताओं को बचना चाहिए: धनंजय

ठाकुर समाज की नाराजगी पर धनंजय ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. ठाकुर किसी पार्टी से नहीं बल्कि एक दो नेताओं के बयान से नाराज है. किसी भी जाति पर किसी भी नेता को बयानबाजी से बचना चाहिए. जाति को हिंदुस्तान से कोई नहीं निकाल सकता.  उन्होंने कहा कि जौनपुर की दोनों सीटें हम अच्छे अंतर से जीतेंगे.  संघ और बीजेपी अलग-अलग है. संघ एक सामाजिक संगठन  है देश में शानदार काम करता है.

उन्होंने आगे कहा कि जौनपुर में बीजेपी के साथ खट्टा मीठा रिश्ता चलता रहता है. कभी वो हमारे साथ आते हैं तो कभी हम उनके साथ. बीजेपी ऐसी पार्टी है जो देश का विकास करती है. अटल जी के समय से ही हमने बीजेपी का काम देखा है. समाज के सभी वर्गों की इस पार्टी में भागीदारी है और इसलिए ही यह पार्टी सफल है.

ज़रूर पढ़ें