नोबेल नहीं तो फीफा ही सही, शांति पुरस्कार मिलते ही ऐसे खुश हुए ट्रंप, खुद ही पहन लिया मेडल

Trump Nobel reaction news: फीफा ने इस साल से ही शांति पुरस्कार देने की शुरुआत की है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह पुरस्कार दिया गया है. ये पुरस्कार दुनियाभर में तनाव कम कर लोगों को जोड़ने और शांति फैलाने वाले लोगों को दिया जाएगा.
Donald Trump receiving FIFA peace award and wearing medal himself

कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने खुद ही मेडल पहन लिया.

FIFA peace prize Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति पुरस्कार पाने के बाद खुश दिखाई दिए. हालांकि यह नोबेल शांति नहीं बल्कि फीफा शांति पुरस्कार था. ट्रंप यह सम्मान पाकर इतना खुश हुए कि उन्होंने खुद ही मेडल पहन लिया. शुक्रवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान ट्रंप को फीफा शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ट्रंप ने खुद ही पहन लिया मेडल

फीफा ने इस साल से ही शांति पुरस्कार देने की शुरुआत की है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह पुरस्कार दिया गया है. ये पुरस्कार दुनियाभर में तनाव कम कर लोगों को जोड़ने और शांति फैलाने वाले लोगों को दिया जाएगा. शुक्रवार रात जब ट्रंप को यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई, तो उन्होंने खुद ही मेडल पहन लिया.

‘पुरस्कार की जरूरत नहीं, सिर्फ जिंदगियां बचाना चाहता हूं’

शुक्रवार को कैनेडी सेंटर में पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुरस्कार पाने से पहले कहा था कि उन्हें नहीं पता कि पुरस्कार मिलेगा या नहीं. उन्होंने कहा था, ‘मुझे पुरस्कार की जरूरत नहीं. मैं सिर्फ जिंदगियां बचाने में विश्वास रखता हूं.’

हाालांकि फीफा शांति पुरस्कार की घोषणा के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये पुरस्कार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगा.

ट्रंप खुद को बता चुके हैं नोबेल पुरस्कार का हकदार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक मंचों से कई बार खुद को नोबेल पीस पुरस्कार का हकदार बता चुके हैं. उन्होंने खुले तौर पर खुद को नोबेल पीस देने की बात कही है. ट्रंप दुनियाभर में कई देशों के बीच युद्ध रुकवाने का दावा भी कर चुके हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच भी युद्ध रुकवाने का दावा किया था. हालांकि भारत इस बात को खारिज कर चुका है. पाकिस्तान ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार का समर्थन कर चुका है. लेकिन ट्रंप की तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला.

ये भी पढे़ं: पुतिन के बयान से शहबाज-मुनीर को लगेगी मिर्ची! रूसी राष्ट्रपति ने कहा- तालिबान आतंक का दुश्मन

ज़रूर पढ़ें