राहुल गांधी असली हिंदू नहीं…चुनावी हिंदू हैं, गांधी परिवार के महाकुंभ ना जाने पर रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी को चुनावी हिंदू कहा
Rameshwar Sharma on Rahul Gandhi: 26 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha kumbh) का समापन हो चुका है. इस पर हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए नकली हिंदू होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ये जो नकली गांधी परिवार है. ये असली हिंदू परिवार नहीं है. ये चुनावी हिंदू हैं.
‘वोट लेना होगा तब ये गंगा भी जाएंगे, मंदिर भी जाएंगे’
गांधी परिवार के प्रयागराज महाकुंभ ना जाने पर रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ये जो नकली गांधी परिवार है. ये असली हिंदू परिवार नहीं है. ये चुनावी हिंदू हैं. इसलिए सनातनियों, हिंदुस्तान के सनातनियों इनसे दूर रहना. जब इन्हें वोट लेना होगा तब ये गंगा भी जाएंगे, मंदिर भी जाएंगे. जनेऊ भी पहनेंगे. अभी वोट से वास्ता नहीं था. तो न तो गंगा नहाने गए, ना तो मंदिर गए.
ये भी पढ़ें: ‘मुझे खेत में जाने के लिए हेलिकॉप्टर दे दीजिए’; जब किसान ने कलेक्टर से कर दी मांग, जानें पूरा मामला
‘दो महान नेता जो वोट लेने के लिए हिंदू बनते हैं’
बीजेपी विधायक ने कहा कि जो व्यक्ति सौभाग्यशाली थे वो महाकुंभ स्नान के लिए गए. कांग्रेस के वो दो महान नेता जो वोट लेने के लिए हिंदू बनते हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने ये साबित कर दिया कि आज तक वे दोनों राम मंदिर गए ना तो प्रयागराज में संगम तट पर स्नान करने के लिए गए. हिंदूओं जब तुमसे वोट लेना होगा ये नहायेंगे, तिलक भी लगाएंगे और मंदिर में घुटने भी टेकेंगे.