Bhopal: हिंदू छात्राओं से रेप का आरोपी फरहान एनकाउंटर में घायल; विश्वास सारंग बोले- पैर में नहीं, छाती में गोली मारनी थी
एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से आरोपी फरहान घायल.
Bhopal Love Jihad: भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप का मुख्य आरोपी फरहान एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हो गया है. बताया जा रहा है रिमांड के दौरान पुलिस शुक्रवार रात फरहान की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी की तस्दीक करने ले जा रही थी. इस दौरान आरोपी फरहान ने पेशान करने का बहाना बनाकर गाड़ी को रुकवाया और SI की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने फरहान को रोकने की कोशिश की. जिसमें गोली लगने से फरहान घायल हो गया.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी घटना शुक्रवार रात 11 बजे की है. मामले में फरहान ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक अन्य आरोपी अबरार के सीहोर में छिपे होने की बात बताई थी. इसके बाद पुलिस फरहान की निशानदेही पर अबरार को पकड़ने के लिए जा रही थी. इसके बाद फरहान ने भागने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी फरहान को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही हत्या की कोशिश का केस भी दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे, विवाद के बाद पलटे, BJP बोली- कांग्रेस पाकिस्तान से आदेश लेती है
‘पैर में नहीं छाती में गोली मारनी थी’
वहीं फरहान के एनकाउंटर को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘ऐसी हरकत करने वालों को बीच राह में गोली मारनी चाहिए. लव जिहाद जैसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गैंग बनाकर इस तरह की चीजें हो रही हैं तो पैर में क्यों छाती में गोली मारनी थी. ऐसे लोग धरती पर बोझ हैं. इन्हें कहीं भी जिंदा रहने का अधिकार ही नहीं है.’
फरहान के पिता बोले- मेरा बेटा भाग नहीं सकता
आरोपी फरहान के पिता ने कहा, “अगर मेरे लड़के ने गलत काम किया है, कोर्ट सजा सुनाएगी. मेरा लड़का भाग नहीं सकता. पुलिस की कस्टडी में 11 तारीख से मेरा लड़का है, तब नहीं भागा तो अब क्यों कोशिश करेगा भागने की? गलत काम के लिए फंसाया जा रहा है.”
जिहादियों को पुलिस बिरयानी नहीं खिलायेगी’
लव जिहाद के आरोपी के एनकाउंटर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘अनेक बेटियों के साथ लव जिहाद करने वाले, बेटियों का शारीरिक शोषण करने और करवाने वाले जिहादियों को मोहन सरकार की पुलिस बिरयानी नहीं खिलाएगी.’