IIITDM में MMS कांड: दो साल से लड़कियों के ‘न्यूड वीडियो’ BF को भेज रही थी छात्रा! खुलासा होने पर मचा बवाल

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित IIITDM में पढ़ने वाली छात्रों के अश्लील वीडियो बनाकर भेजने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा होने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
jabalpur_iiitdm

छात्रों का प्रदर्शन

Jabalpur: मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित TIT कॉलेज की छात्राओं के अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल वाले मामले के बाद जबलपुर से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जबलपुर के प्रतिष्ठित IIITDM कॉलेज में एक छात्रा द्वारा गर्ल्स हॉस्टल की अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शेयर करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.

छात्राओं के अश्लील वीडियो

5 मई को बड़ी संख्या में IIITDM कॉलेज के छात्र डुमना पुलिस चौकी पहुंचे. छात्राओं का आरोप है कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक B.Tech सेकेंड ईयर की छात्रा अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाती थी. वह लगातार दो साल से वीडियो बना रही थी.

दिल्ली में रहने वाले बॉयफ्रेंड को भेजती थी वीडियो

डुमना पुलिस चौकी का घेराव करने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि B.Tech सेकेंड ईयर की छात्रा को बाथरूम में नहा रही अन्य छात्रा ने अपना वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. जब आरोपी लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वह दो साल से छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी.

छात्र-छात्राओं ने पुलिस चौकी को घेरा

पूरे मामले का खुलासा होने के बाद बड़ी संख्या में IIITDM के छात्र-छात्राएं डुमना पुलिस चौकी पहुंचे और घेराव किया. वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने फिहलाल आरोपी छात्रा को अपने कब्जे में रखा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

देशभर से पढ़ने आते हैं छात्र

जबलपुर डुमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (IIITDM) में पढ़ने के लिए देशभर से छात्र आते हैं.

ये भी पढ़ें-लव जिहाद पर मंत्री विश्वास सारंग की वॉर्निंग;’बोले- प्लानिंग के तहत धर्म परिवर्तन के लिए हो रहा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा’

निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की हिंदू छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाया

इससे पहले भोपाल से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आ चुका है. पूरा मामला भोपाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज TIT का है. कॉलेज के पूर्व छात्रों के गिरोह ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिए. इन वीडियो के जरिए आरोपी छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगे और उसकी सहेलियों को बुलाया. उनके साथ भी आरोपियों ने ऐसा ही किया.

ज़रूर पढ़ें