ट्रेन से लापता हुए केंद्रीय मंत्री, मचा हड़कंप! 3 घंटे बाद 162 KM दूर घायल मिले
मंत्री जुएल उरांव
MP News: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव अचानक ट्रेन से गायब हो गए. वह दिल्ली से जबलपुर के लिए गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. इस दौरान वह ट्रेन पर चढ़े थे. जब ट्रेन दमोह जिला पहुंची तो केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव अपनी बर्थ से गायब मिले. पहले तो उन्हें आसपास देखा गया, लेकिन जब वह नहीं मिले तो हड़कंप मच गया.
ट्रेन से गायब हुए केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली से जबलपुर के लिए रवाना हुए थे. ट्रेन शाम की थी. अगले दिन सुबह करीब 3.45 बजे दमोह स्टेशन पर मंत्री का बर्थ खाली पाया गया. काफी देर ढूंढ़ने के बाद भी जब जुएल उरांव नहीं मिले तो हड़कंप मच गया. तुरंत इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी गई.
3 घंटे बाद घायल मिले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. करीब 162 KM दूर तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद केंद्रीय मंत्री सिहोरा स्टेशन पर जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मिले. वह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3 की बर्थ 57 पर थे. उनके हाथ-पैर में चोट भी लगी हुई थी.
फिसल कर गिर गए थे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव सुबह 3:45 बजे मंत्री दमोह स्टेशन पर उतरे थे. इस दौरान अचानक उनका शुगर लेवल लो गया. वह ट्रेन में चढ़ने लगे लेकिन उनका पैर फिसल गया. इसी दौरान ट्रेन भी चल दी. ट्रेन से पैर फिसलने के कारण उनके हाथ-पैर पर चोट आ गई. इसके बाद जब जबलपुर संपर्क क्रांति ट्रेन आई तो वह उसमें सवार हो गए.
ये भी पढ़ें- Indore में मचा बवाल! क्लब में जाम छलका रहे थे लोग, DJ ने लगवाए ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे
अब तक इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. वहीं, रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सुबह 6:55 बजे मंत्री सिहोरा स्टेशन पर मिले थे. उनके गायब होने की सूचना मिलते ही पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया था. जबलपुर पहुंचते ही उनका इलाज कराया गया.