Indore: UPSC की तैयारी कर रही युवती ने की खुदकुशी, नोट में लिखा- जो चाहा वो नहीं बन सकी, अकेलेपन और डिप्रेशन में थी
सांकेतिक तस्वीर.
Indore Suicide: UPSC की तैयारी कर रही 25 साल की एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जान देने से पहले प्रियांशी ने अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें प्रियांशी ने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में प्रियांशी ने लिखा है कि वह अकेलेपन और डिप्रेशन से जूझ रही थी. जीवन में वह वैसा कुछ नहीं कर पा रही थी, जैसी वह बनना चाहती थी. इसी कारण वह खुद को लगातार असफल और थका हुआ महसूस कर रही थी. प्रियांशी की कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी.
‘न अच्छी बेटी, न दोस्त, न गर्लफ्रेंड बन सकी’
इंदौर के लसूडिया इलाके में UPSC की तैयारी कर रही 25 साल की प्रियांशी सुगंधी ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह पीजी में रह रह रही थी. जब देर रात मकान मालिक ने कमरे में देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस को कमरे से तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें सुसाइड नोट में प्रियांशी ने अपने पिता, दोस्तों और मंगेतर से माफी मांगी है. उसने लिखा- ‘मैं एक अच्छी बेटी, दोस्त और गर्लफ्रेंड नहीं बन सकी. हो सके तो मुझे माफ कर देना.’
प्रियांशी की कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी के साथ ही UPSC की तैयारी कर रही थी.
कुछ समय पहले मां की हो चुकी थी मौत
प्रियांशी की मां की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी थी. उनके पिता गजेंद्र सुगंधी बाड़वानी में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में डिप्रेशन के कारण सुसाइड का मामला लग रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.