‘कलेक्टर डरपोक हैं, अगर BJP के गुलाम हैं तो RSS की चड्डी पहन लें’, उमंग सिंघार बोले- हमारी सरकार आएगी तो देखना क्या करेंगे
नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार
Umang Singhar: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कलेक्टर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. सिंघार ने कहा, ‘छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भारतीय जनता पार्टी का गुलाम है. इसलिए अगर गुलाम है तो RSS की चड्ढी पहन लें.’
‘मैंने कुत्ते को कलेक्टर बना दिया’
धार जिला के कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे उमंग सिंघार ने कलेक्टर पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, ‘छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भारतीय जनता पार्टी का गुलाम है. इसलिए अगर गुलाम है तो RSS की चड्ढी पहन ले. नौकरशाही को जनता के लिए काम करना चाहिए, लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी के गुलाम हो गए. मैंने कहा कि कलेक्टर नहीं आया तो देख लेना क्या करेंगे. आखिर कलेक्टर नहीं आया तो मैंने एक कुत्ते को कलेक्टर बनाया और उसे ही ज्ञापन सौंप दिया. आपको क्या लगता है कि हमारी सरकार नहीं आएगी. आएगी जरूर आएगी, तब देखना हम क्या करेंगे. ये जितने IAS और कलेक्टर BJP kके लिए काम कर रहे हैं, देखना इनके साथ क्या करेंगे.’
ये भी पढे़ं: ‘माखनचोर नहीं थे श्रीकृष्ण’, CM मोहन यादव बोले- गलत टैग को हटाने के लिए MP सरकार अभियान चलाएगी
MP में 27 सीटों पर वोट चोरी का आरोप लगाया था
कुछ दिन पहले उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 27 सीटों पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया था. देशभर में वोटचोरी का मुद्दा गरमाया गया है. इसको लेकर अब मध्य प्रदेश में भी सिसायत गरमा गई है. उमंग सिंघार ने कहा था, ‘प्रदेश में 27 से ज्यादा सीटों पर वोट चोरी हुई है. जिसके कारण कई कांग्रेस उम्मीदवार बहुत मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे.’