CM मोहन यादव का एक रूप ऐसा भी…रोती महिला के सिर पर रखा हाथ, कहा- बहन कभी रोना नहीं
रोती महिला के सिर पर हाथ रखकर सीएम मोहन ने मदद का आश्वासन दिया.
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश का एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया है. रीवा में एक कार्यक्रम के दौरान रोती हुई महिला पहुंच गई. महिला को पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने महिला को मंच तक बुलवा लिया. सीएम मोहन यादव को देखते ही महिला भावुक हो गई और रोने लगी. मुख्यमंत्री ने परेशान महिला को ढांढस बंधाया और समस्या का समाधान करने की बात कही. सीएम मोहन यादव ने महिला से कहा कि बहना कभी रोना नहीं.
मुख्यमंत्री ने सिर पर हाथ रखकर दिलाया विश्वास
मुख्यमंत्री को समस्या बताते ही महिला रोने लगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला के सिर पर हाथ रखकर उसे शांत करवाया. सीएम ने महिला से कहा बहना कभी रोना नहीं, तुम्हारी समस्या का समाधान हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अधिकारियों को समस्या के समाधान का निस्तारण करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. जहां सभी लोग मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश | रीवा में CM मोहन यादव का एक रूप ऐसा भी…रोती महिला के सिर पर रखा हाथ, सामने आया वीडियो #MohanYadav #MadhyaPradesh #Rewa #ViralVideo pic.twitter.com/DEFA6vrmJ4
— Vistaar News (@VistaarNews) September 19, 2025
मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश देकर मंच तक बुलवाया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को रीवा पहुंचे थे. यहां वे विंध्य विकास संकल्प सम्मेलन और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. इस दौरान एक महिला अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहती थी. लेकिन पुलिस कर्मियों ने महिला को रोक लिया. लेकिन तभी सीएम मोहन यादव की नजर महिला पर पड़ी. उन्होंने फौरन पुलिस कर्मियों को महिला को आने का निर्देश दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिला को मंच पर बुलाकर खुद उसकी समस्या सुनी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता और जनता से सीधे जुड़ाव की घटनाएं अक्सर देखी जाती हैं. मुख्यमंत्री ने मंच से ही दोहराया कि राज्य सरकार प्रदेश के हर नागरिक की समस्या के समाधान के लिए तत्पर है और जनता से सीधा संवाद ही सुशासन की असली पहचान है.
ये भी पढे़ं: ‘सोनिया गांधी अपने पुत्र को संभालो’, Gen Z को लेकर राहुल गांधी की पोस्ट पर भाजपा विधायक का तीखा बयान