75 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बहू पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, बेटा बोला- पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ पत्नी का अफेयर

MP News: मनोरमा गुप्ता ने बताया कि उनके पति रमेश चंद्र गुप्ता को भी बहू प्रताड़ित करती थी. अगर कभी खाना देती थी तो जली-जली रोटी और आधी पकी रोटियां खाने को देती थी. सब्जी में कभी नमक नहीं तो कभी हल्दी नहीं तो कभी ऐसे ही पानी में मिला कर दे देती थी
Suicide

सुसाइड (सांकेतिक तस्वीर)

MP News: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाने से समाज को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग रमेश चंद्र गुप्ता ने बहू से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली है. घटना 24 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे की है. न्यू मिनाल रेजिडेंसी में बुजुर्ग अपनी पत्नी मनोरमा गुप्ता और बेटे पुष्पेंद्र गुप्ता के साथ रहते थे. बुजुर्ग की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. पत्नी मनोरमा गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बेटे पुष्पेंद्र गुप्ता मां के आंसू देख रोने लग रहे हैं. बुजुर्ग की मौत के बाद घर उजड़ गया है.

दरअसल, बुजुर्ग रमेशचंद्र गुप्ता के शव के साथ पुलिस को 5 पेज का मार्मिक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने बहू पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में रमेश चंद्र गुप्ता ने लिखा कि उनकी बहू कई सालों से उन्हें मानसिक रूप से कर प्रताड़ित कर रही थी जिससे वह परेशान हो चुके थे. बहू उन्हें जली हुई रोटियां देती थी और सब्जी में पानी मिलाकर परोसती थी. सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने लिखा, ‘अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं होता. मैं इस अपमान के साथ नहीं जी सकता हूं. इन सब बातों को लिखकर बुजुर्ग ने अपनी जान दे दी. बुजुर्ग पहले ट्रांसपोर्ट में काम किया करते थे. एमपी नगर एसीपी मनीष भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

बुजुर्ग की पत्नी की आपबीती

वहीं जब इस मामले में हम मृतक के घर पहुंचे तो बहू की बर्बरता की बात कर बुजुर्ग की पत्नी और बेटे फूट-फूट कर रोने लगे. बुजुर्ग की पत्नी मनोरमा गुप्ता ने बताया कि जब से बहू शादी करके घर में आई है, तब से घर में माहौल खराब हो रखा है. छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ने-झगड़ने लगती थी, समझाने पर डांटने-फटकारने लगती थी. सास-ससुर के लिए खाना भी नहीं बनाती थी और जब सास खुद किचन में खाना बनाने जाती थी तो सामान छुपा देती थी. बहू इतनी बदतमीज थी कि सास-ससुर के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी कर चुकी है. साथ में धमकी देती थी कि अगर कुछ करोगे तो सबको बर्बाद कर दूंगी. रोते-रोते हुए बुजुर्ग की पत्नी ने कहा कि मेरी बहू के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि मिसाल पेश हो कि कोई भी बहू ऐसी हरकत करने से डरे.

मनोरमा गुप्ता ने बताया कि उनके पति रमेश चंद्र गुप्ता को भी बहू प्रताड़ित करती थी. अगर कभी खाना देती थी तो जली जली रोटी और आधी पक्की रोटियां खाने को देती थी. सब्जी में कभी नमक नहीं तो कभी हल्दी नहीं तो कभी ऐसे ही पानी में मिला कर दे देती थी. इससे हमारे पति तंग आ गए थे. परेशान हो गए थे. मानसिक तनाव पति के मौत का कारण बना है.

ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस की मुस्लिम डिप्टी CM फॉर्मूले की तैयारी! जीतू पटवारी बोले- समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ मसूद को उप मुख्यमंत्री बनाएंगे

बेटा बोला- कई बार थप्पड़ मार चुकी है पत्नी

मृतक के बेटे पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि साल 2011 में उनकी अरेंज मैरिज मीनाक्षी देशहोरे से हुई थी. गायत्री परिवार के जरिए ढाई घंटे में ही शादी हो गई थी. पुष्पेंद्र एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं और उनका एक 11 साल का बेटा भी है. पुष्पेंद्र ने बताया कि शादी के 2 साल के अंदर सब कुछ घर में बर्बाद हो गया. पत्नी परिवार में लड़ने झगड़ने लगी और माहौल खराब करने लगी. इसके बाद साल 2013 में माता-पिता परेशान होकर पुणे अपने छोटे बेटे बहू के पास चले गए. 10 साल बुजुर्ग दंपति पुणे में ही रहे.

पुणे में 10 साल भी जाने के बाद 2022 में बुजुर्ग दंपत्ति फिर अपने बेटे से मिलने के कारण वापस भोपाल आए. बुजुर्ग दंपति को लगा कि अब बहू पहले से ठीक हो गई होगी लेकिन मामला इसके उलट निकाला. बहू फिर से सास-ससुर को प्रताड़ित करने लगी. पुष्पेंद्र ने बताया कि कई बार पब्लिकली उसकी पत्नी मीनाक्षी ने उसे थप्पड़ भी जड़ा है. उसकी पत्नी ने उसके साथ इतनी बर्बरता की है कि वह मानसिक प्रताड़ित हो चुका है.

पुलिस कांस्टेबल के साथ पत्नी का अफेयर

पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि अप्रैल 2023 में शक हुआ है कि मीनाक्षी का किसी पुलिस कांस्टेबल से अफेयर चल रहा है. एक ही नंबर से वह अपने कॉल पर दिनभर बात करती थी. मेरे काम पर जाने के बाद और काम पर आने से पहले ही पत्नी कॉल पर बात करती थी ताकि किसी को शक ना हो. बाद में पत्नी बाइक पर पुलिस वाले के साथ घूमते हुए भी दिखाई दी. पुष्पेंद्र ने कहा पत्नी ने अपने कांस्टेबल दोस्त के साथ मुझे जान से मारने की भी कोशिश की. पत्नी का इरादा था कि अगर मुझे मार देगी तो मेरे LIC से लेकर घर और इंश्योरेंस के नॉमिनी में उसी का नाम था तो सब उसका हो जाएगा. हालांकि, इस साजिश में वह सफल नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें: Bhavantar Yojana: भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, किसान से लेकर व्यापारी तक कॉल करके पा सकेंगे सॉल्यूशन

इसके बाद अप्रैल 2023 में अचानक उसकी पत्नी घर छोड़कर भाग गई. इसके बाद पुष्पेंद्र ने तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया. कोर्ट में केस फ़ाइल करने कि खबर लगते ही पत्नी ने मृतक बुजुर्ग यानी अपने ससुर, सास और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का झूठा केस दर्ज करवाया. अपने पुलिस दोस्त की मदद लेकर पूरे परिवार को फंसा दिया. फिलहाल यह मामला कोर्ट में है. मृतक बुजुर्ग भी इस मामले में आरोपी हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.

ज़रूर पढ़ें